सार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर से यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने वीडियो पोस्ट कर सरकार को आड़े हाथों लिया है। वीडियो को साझा कर लिखा गया कि यूपी में आपातकालीन सेवाएं स्वंय ही संकट में हैं। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के धक्कामार राज में जनता के लिए बनी उत्तर प्रदेश की आपतकालीन सेवाएं स्वंय संकट में हैं... अब ये स्वंय जनता के सहारे हैं। ये कैसा विरोधाभास है। 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ये वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा किया है। इससे पहले भी अकिलेश यादव ने कई बार यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए तमाम वीडियो साझा किए हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर अखिलेश यादव ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी का एक वीडियो साझा किया है। यह गाड़ी कहीं फंसी हुई है जिसे धक्कादेकर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। 

प्रयागराज हत्याकांड पर भी उठाए थे सवाल 
प्रयागराज हत्याकांड को लेकर भी अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए थे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि प्रयागराज हत्याकांड प्रदेश को भय और असुरक्षा के भाव से भर गया है। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करके प्रदेश को भयमुक्त करना भाजपा सरकार की नैतिक और शासकीय ज़िम्मेदारी है। भाजपा चुनावी राजनीति से बाहर निकलकर अपनी सरकार होने की उपस्थिति दर्ज कराए।

लखीमपुर चैन स्नैचिंग का भी वीडियो किया था साझा 
अखिलेश यादव ने 15 अप्रैल को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक चैन स्नैचिंग का वीडियो भी साझा किया था। उस वीडियो में भगवा गमछा पहने लोगों ने महिला से चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर पोस्ट लिख कटाक्ष किया था। अखिलेश ने पूछा था कि गमछे से पहचानिए चेन लुटेरे कौन हैं!

 

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

सदर विधायक की गाड़ी ने लखीमपुर खीरी में दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत

Inside Story: शिवपाल के बागी तेवरों का जवाब देंगे अखिलेश, इस नेता को अपने खेमे में बुला करेंगे डैमेज-कंट्रोल

अमेठी में बारात से वापस आ रहे लोग हादसे का शिकार, ट्रक और बोलेरो की टक्कर के बाद 6 की हुई मौत