सार
समाजवादी पार्टी की ओर से विधान परिषद चुनाव को लेकर कई आरोप लगाए गए हैं। इसी के साथ कई बूथों पर फिर से मतदान की अपील की गई है। पार्टी की ओर से इसको लेकर एक पत्र भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया है।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र लिखा गया है। पत्र में विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी) बस्ती- सिद्धार्थनगर निर्वाचन क्षेत्र 2022 में 09 अप्रैल 2022 को हुए मतदान को लेकर कई आरोप लगा गए हैं। कहा गया है कि कई मतदान केन्द्रों पर सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा जबरन बूथ कैप्चरिंग करके वास्तविक मतदाता की जगह फर्जी मतदाताओं से जबरन मतदान कराने के विरूद्ध शिकायत तथा मतदान निरस्त करके फिर से मतदान कराने की अपील की गई है।
पार्टी की ओर से निर्वाचन आयोग को भेजे गए पत्र में बताया गया कि सन्तकबीर नगर के हैसरबाजार मतदान केन्द्र पर सत्तारूढ़ दल भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में जबरदस्ती मत डाले गए। इस दौरान वहां पर वास्तविक मतदाताओं को मतदान से वंचित करने के साथ ही फर्जी मतदाताओं से मतदान संपन्न कराया गया।
बम्बई में मतदाता और शत-प्रतिशत हुआ मतदान
जनपद सन्तकबीरनगर के हैसरबाजार के मतदान केन्द्र पर बूथ कैप्चरिंग करके कुल मतदाता 190 का शत-प्रतिशत मतदान करा दिया गया, जबकि कई मतदाता वर्तमान समय में बम्बई में रह रहे है। मतदान के दिन ये मतदातागण निर्वाचन क्षेत्र में नहीं थे इस मतदान केन्द्र पर नियम के विपरीत भा० ज० पा० के एक जगह दो मतदान अभिकर्ता बना दिये गये।
मतदान से पहले मारपीट कर भगाया गया
वहीं जनपद बस्ती के गौर ब्लाक स्थित मतदान केन्द्र पर कई वास्तविक मतदाताओं का मतदान फर्जी लोगों से करा दिया गया जब वास्तविक मतदाता मतदान करने गये तो उन्हे पुलिस द्वारा मारपीट कर भगा दिया गया। ब्लाक विक्रमजोत मतदान केन्द्र पर हरैया के भाजपा विधायक द्वारा नियमो के विपरीत खुला मतदान करवा कर निर्वाचन नियमों का उल्लंघन किया, बनकटी ब्लाक स्थित मतदान केन्द्र पर भी बूथ कैप्चरिंग करके फर्जी मतदान कराया गया। पत्र में बताया गया कि इन मतदान केंद्रो पर मतदान को निरस्त कर फिर से चुनाव करवाया जाए। जिससे पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सकें।
घर जा रहे तीन युवक पहुंच गए सलाखों के पीछे, इंडिगो फ्लाइट में अश्लीलता पड़ गई भारी