सार

बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ जुमे की नमाज़ के बाद प्रदर्शन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिस पर सपा सांसद डॉ एसटी हसन का भी बयान सामने आया है।

 

मुरादाबाद : नूपुर शर्मा के बयान के बाद से यूपी में भूचाल मचा हुआ है। इसी वजह से कानपुर में दंगा भडका है। जिसके बाद से बीजेपी ने एक्शन लेते हुए प्रवक्ता नूपुर शर्मा को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। जुमे की नामज़ के बाद एक बार फिर हिंसा भड़कने के बाद अब इसी पर सपा के सांसद एसटी हसन का बयान सामने आया है।

जानिए क्या बोले एसटी हसन
जुमे की नामज़ के बाद कई शहरों में हिंसा फिर से भड़ गई थी। इसी पर सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि 'मुरादाबाद में नाबालिग बच्चों ने प्रदर्शन करके नारेबाजी की थी। पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां भी नाबालिग बच्चों ने पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वाली महिला के खिलाफ प्रदर्शन किया था।' आगे उन्होंने कहा कि 'सरकार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली एक महिला को जेल नहीं भेज सकती। बच्चों ने इतना बड़ा अपराध नहीं किया है, जो उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि नुपुर शर्मा का निलंबन कोई कार्रवाई नहीं है। वह तीन महीने बाद फिर से भाजपा में नजर आएंगी। उन्होंने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की है।'

एसटी हसन ने भाजपा पर लगाये गंभीर आरोप
एसटी हसन ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये है। हसन ने कहा कि 'भाजपा मुसलमानों को लेकर सियासत कर रही है। कभी हिजाब तो कभी हलाल गोश्त का मुद्दा उठाया जाता है। अजान और मस्जिदों की बातें सामने लायी जा रही हैं। इस तरह की साजिश करने वाले देश को कमजोर करना चाहते हैं।'

सपा सांसद एसटी हसन ने नूपुर शर्मा और उनके पति को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ऐसी बात

यूपी में हुई हिंसा पर सियासी बयानबाजी तेज, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बोले- असहमत हैं तो विरोध जरूर करिए

प्रयागराज में फिर हुआ दंगा भड़काने का प्रयास, कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर रखा मिला अंडा