सार

समाजवादी पार्टी की ओर से यूपी चुनाव को लेकर 8 और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में कासगंज, बदायूं, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, सिधौली, सिकन्दरा, कानपुर कैंट, बांदा से प्रत्याशियों का ऐलान हुआ है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने 8 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार कासगंज पटियाली से नादिरा सुल्तान, बदायूं से रईस अहमद, सीतापुर सिधौली से हरगोविंद भार्गव, लखनऊ मलिहाबाद से सुशीला सरोज, लखनऊ मोहनलालगंज से अम्ब्रीश पुष्कर, कानपुर देहात सिकन्दरा से प्रभाकर पाण्डेय, कानपुर नगर कानपुर कैंट से मो. हसन रूमी, बांदा से मंजुला सिंह को टिकट दिया गया है।

आपको बता दें कि आज सुबह ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी गठबंधन की ओर से भी तीन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। जारी किए गए प्रत्याशियों में सुनील अर्कवंशी, मनोज कुमार राजवंशी, ललिता हरेंद्र का नाम शामिल है। सूची के अनुसार हरदोई संडीला से सुनील अर्कवंशी, सीतापुर मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी, बहराइच बलहा से ललिता हरेंद्र को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी के साथ बताया गया कि समाजवादी पार्टी गठबंधन में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशियों की तीसरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी। 

बसपा भी कर चुकी है लखनऊ से प्रत्याशियों का ऐलान 
बहुजन समाज पार्टी की ओर से भी लखनऊ के प्रत्याशियों का ऐलान किया जा चुका है। जारी की गई लिस्ट में लखनऊ की मलिहाबाद विधानसभा से जगदीश रावत, बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र से सलाउद्दीन सिद्दीकी, सरोजनीनगर से मोहम्मद जलीस खां, लखनऊ पश्चिम से कायम रजा खान, लखनऊ उत्तरी से मोहम्मद सरवर मलिक, लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिन्हा, लखनऊ मध्य से आशीष चन्द्र श्रीवास्तव, लखनऊ कैन्ट से अनिल पाण्डेय और मोहनलालगंज से देवेंद्र कुमार सरोज को टिकट दिया गया है। बीकेटी से उम्मीदवार बनाए गए सलाउद्दीन सिद्दीकी पूर्व में राज्यमंत्री रह चुके हैं। 

अखिलेश यादव का आरोप - बिना कारण दिल्ली में रोककर रखा हेलिकॉप्टर, यह हारती भाजपा की हताशा भरी साजिश