सार

कानपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां पर सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई फरहान पर पत्नी ने तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया और देवर और देवरानी पर भी आरोप लगाया है।

कानपुर : यूपी के कानपुर से एक बार तीन तलाक का मामला सामने आया है। कानपुर में सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी के सगे भाई फरहान सोलंकी पर उनकी पत्नी ने तीन तलाक देने का आरोप लगाया और केस भी दर्ज कराया है। दहेज मांगने और मारपीट का भी आरोप है। पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद केस दर्ज हुआ है, इसमे मुख्य आरोपी के भाई व उसकी पत्नी को भी आरोपी बनाया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
डिफेंस कॉलोनी निवासी अंबरीन फातिमा की 25 मार्च 2009 को फरहान सोलंकी के साथ निकाह हुआ था। अंबरीन के मुताबिक 8 सितंबर 2019 को फरहान ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद उसने इसकी शिकायत चकेरी थाने में की पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई, इसके बाद अंबरीन ने आरोप लगाया कि विधायक के दबाव में पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की है। जिसके बाद अंबरीन ने मुख्यमंत्री कार्यालय और पुलिस कमिश्नर से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने इसको संज्ञान में लेकर तुरंत एक्शन लिया है।

पत्नी ने लगाया आरोप
अंबरीन ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि वर्ष 2019 में ससुराल वालों ने मारपीट करके उसे और उसके बच्चों को घर से निकाल दिया था। इसी दौरान पति ने तीन तलाक भी दे दिया था। आगे आरोप लगाया कि पति का भाई विधायक है। जिसके चलते इनकी थाने में सुनवाई नहीं हुई थी। दूसरी तरफ समझौता कराने को लेकर जेठ झूठा आश्वासन देते रहे, लेकिन समझौता नहीं हुआ। थाना पुलिस के सुनवाई न होने पर पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई थी। थाना प्रभारी चकेरी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है। इस बारे में विधायक इरफान सोलंकी को फोन मिलाया गया, लेकिन नहीं उठा। लेकिन अब उन पर मुकदमा दर्ज हो गया है और आगे की कार्रवाई की जायेगी।

ढाई घंटे तक वृंदावन में रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, करीब 6 घंटे तक बंद रहेगा शहर का यातायात

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में लगाए गए चार लंगूर बंदर, जानिए क्या है वजह?