सार

मीडिया से बातचीत में राउत ने कहा की चुनाव लड़ने को लेकर ही वो कल  पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे, बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में वोट डालें जाएंगे। जिन वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। उसी दिन हार और जीत को लेकर नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है। सभी अपने अपने प्रत्याशियों के चेहरे धीरे धीरे उजागर कर रही है। चुनावी सरगर्मी के बीच संजय राउत  (Sanjay Raut) ने भी ऐलान किया हैं कि  शिवसेना (Shivsena) यूपी में 50-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मीडिया से बातचीत में राउत ने कहा की चुनाव लड़ने को लेकर ही वो कल  पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे, साथ ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में वोट डालें जाएंगे। जिन वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। उसी दिन हार और जीत को लेकर नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।

'भारतीय जनता पार्टी को सावधान रहने की जरूरत'

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने ये भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी को सावधान रहने की जरूरत है। अभी लहरों की गति धीमी हैं लेकिन आने वाले समय में भाजपा का जहाज तेज लहरों से डगमगा सकता है। सांसद संजय राउत ने कहा था कि भाजपा ओपिनियन पोल की अफवाह फैला रही है, लेकिन उस पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है। उत्‍तर प्रदेश और गोवा में बदलाव निश्चित है।