सार

आगरा में पुलिस को देखने के बाद एक दूल्हा भाग खड़ा हुआ। दूल्हे के देख बाराती भी उसके पीछे भागने लगे। वहीं इस बीच दुल्हन भी खेतों में जाकर छिप गई। यह पूरा मामला बाल विवाह से जुड़ा हुआ था। जिसके बाद बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। 

आगरा: मंसूखपुरा गांव से में बारातियों के सामने अजब-गजब स्थिति देखी गई। यहां पुलिस को देखते ही बारात लेकर दूल्हा भाग खड़ा हुआ। उसे देख दुल्हन भी खेत में जाकर छिप गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तकरीबन आधा घंटा बाद खेतों से उसे खोजकर बाहर निकाला और बाल कल्याण समिति के सामने उसे पेश किया। 

दरअसल चाइल्ड लाइन को मंसूखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी की शादी की जानकारी मिली थी। इसके बाद टीम पुलिस के साथ वहां पहुंची। पुलिस को देख दूल्हा बारात लेकर भाग खड़ा हुआ। जैसे ही लोगों को पता लगा कि मामल नाबालिग की शादी का है तो दूल्हे के पीछे-पीछे बाराती भी भागते हुए नजर आए। 

मां को सुपुर्द की गई दुल्हन 
चाइल्ड लाइन की टीम और पुलिस किशोरी को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई। उसे आशा ज्योति केंद्र में रखा गया। इसके बाद अगले दिन किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। वहां ब मां ने लिखित वादा किया कि बेटी के बालिग होने के बाद ही उसका विवाह किया जाएगा। इसके बाद नाबालिग को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया। 

युवक की हरकतों से डरकर हो रही थी शादी 
किशोरी ने समिति के सामने पेश होकर इस शादी के पीछे की असल कहानी बताई। उसने बताया कि माता-पिता मजदूरी के लिए बाहर चले जाते हैं। वह घर पर अकेली रहती है। गांव का ही एक युवक उसे रोज परेशान करता है। उसके साथ छेड़छाड़ की जाती है। इसकी शिकायत जब मां से की गई तो वह डर गई। मां ने भी इस बारे में समिति को बताया। मां ने कहा कि उन्हें डर लग रहा था कि युवक उनकी बेटी के साथ कुछ गलत न कर दे। इसके चलते ही उन्होंने उसकी शादी कर दी थी। 

बीजेपी के यूपी में चुनावी प्रदर्शन को लेकर पीएमओ को भेजी गई 80 पेज की रिपोर्ट, बसपा को लेकर किया बड़ा दावा

सीएम योगी ने मॉरिशस पीएम से मुलाकात कर निवेश और व्यापार की संभावनाओं पर की चर्चा, भेंट किया खास अंगवस्त्रम