सार

शाहजहांपुर में एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी है। आरोपी ने इस वारदात को अंजाम पड़ोसियों को फंसाने के लिए दिया। दरअसल पड़ोसी उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गए थे। इसी के चलते वह उनसे बदला लेना चाहता था। 

शाहजहांपुर: बहुचर्चित कुसुमा देवी हत्याकांड का खुलासा पुलिस की ओर से कर दिया गया है। पुलिस ने खुलासे के बाद महिला की हत्या को लेकर जो वजह बताई उसके बाद सभी दंग रह गए। महिला की हत्या उसके बेटे ने ही की थी। मामले में बेटे धर्मवीर की गिरफ्तारी कर ली गई है। इसी के साथ हत्या में इस्तेमाल खुरपी को भी बरामद कर लिया गया है। बेटे ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था। दरअसल वह पड़ोसी को इस मामले में फंसाना चाहता था। पड़ोसी उसकी बीवी को भगा ले गए और इसी का बदला वह उन्हें मां की हत्या के मामले में फंसाकर लेना चाहता था। 

मवई खुर्द कला गांव में कुसुमा देवी की हत्या का मामला 12 अप्रैल को सामने आया था। वह घायल अवस्था में घर में मिली जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें केजीएमसी ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में आरोपी बेटे ने धर्मवीर की तहरीर पर ही पुलिस ने गांव के रईस शरीफ और पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 

मोबाइल की वजह से पकड़ा गया आरोप 
पुलिस ने जब मामले में आरोपी की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो उन्हें पता लगा कि घटना वाले दिन वह गांव में ही था। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। मामले में खुलासा होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। 

झूठी शान के चक्कर में किया मां का कत्ल 
आरोपी ने एक मुस्लिम युवती से शादी की थी। उसकी पत्नी को पड़ोसी शरीफ और पप्पू लेकर रफूचक्कर हो गए। जिसके बाद झूठी शान और आरोपियों को फंसाने के लिए उसने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया वह अपने ही घर में चोरी-छिपे घुसा और मां की हत्या को अंजाम दिया। 

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल

गो-तस्कर अकबर बंजारा के खौफनाक सच ने सुरक्षा एजेंसियां को भी किया अलर्ट, इस तरह आईएसआई को पहुंच रहा था पैसा