सार

शामली के अजीम मंसूरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी बेगम के दुपट्टे से लिपटकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। 

शामली: कैराना के अजीम मंसूरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी बेगम के दुपट्टे से लिपटकर जमकर डांस कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह वीडियो शादी के बाद का है। इस वीडियो को लोग जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और अजीम की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अजीम शादी के बाद खुश नजर आ रहे हैं। 

पत्नी खोजने के लिए अजीम ने पुलिस से लगाई थी गुहार
शामली के अजीम मंसूरी ने बीते दिनों बारात लेकर हापुड़ के लिए रवाना हुए थे। अजीम मंसूरी ने 2019 को उस दौरान सबसे पहले सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अपनी शादी को लेकर थाने में गुहार लगाई थी। इसी के साथ उन्होंने अजीम मंसूरी ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी पत्नी खोजने की गुहार लगाई थी। वह 2021 में महिला थाना और कैराना थाना भी पहुंचे थे। इस बीच उनकी हाइट और शादी के लिए जताई गई इच्छा ने उन्हें सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया था। 

पत्नी के पढ़ा-लिखा होने पर अजीम ने जताई थी खुशी
अजीम मंसूरी का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शादी के बाद का है। हालही में अजीम ने हापुड़ निवासी बुशरा से निकाह किया था। बुशरा की हाइट भी उन्हीं की तरह है। शादी को लेकर अजीम मंसूरी ने कहा था कि उन्हें बेहद खुशी है कि उनकी पत्नी पढ़ी लिखी हैं और खाना भी बना सकती है। अजीम मंसूरी ने अपनी शादी के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ औऱ पूर्व सीएम अखिलेश यादव को भी आमंत्रित करने की बात कही थी। हालांकि उसी बीच मुलायम सिंह यादव का निधन होने के बाद अजीम ने कहा था कि वह खुद लखनऊ जाकर अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे और नेताजी के निधन पर दुख भी प्रकट करेंगे। 

शामली: शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं लिए एक्शन, लव जिहाद का शिकार युवती ने किया सुसाइड