सार

य़ूपी के शिकोहाबाद में युवती ने अपने पति, देवर और भाई के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। प्रेमी युवक को महिला के शादीशुदा होने की जानकारी नहीं थी। इसलिए वह प्रेमिका पर शादी का दबाव बनाता था।

शिकोहाबाद: उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक महिला ने पति, देवर और भाई के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। पहले महिला ने प्रेमी को मिलने के लिए घर पर बुलाया। खाना खिलाने के बाद महिला ने युवक से घर में ही रुकने के लिए बोला। इस दौरान जब प्रेमी सो गया तो महिला ने अन्य तीनों के साथ मिलकर युवक पर सरिया से ताबड़तोड़ हमला कर मौत की नींद सुला दी। इसके बाद शव को बोरे में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया। बता दें कि पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है। 

पांच महीने पहले हो गई थी प्रेमिका की शादी
पुलिस ने बताया कि मृतक बबलू का ज्योति नामक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। SP ग्रामीण कुंवर रणविजय सिंह ने बताया युवक को प्रेमिका के शादीशुदा होने की बात नहीं पता थी। वर्ष 2016 में बबलू की ज्योति से मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इसी बीच पांच महीने पहले ज्योति की शादी हो गई। शादी के बारे में जानकारी नहीं होने पर युवक प्रेमिका पर शादी का दबाव बना रहा था। इस बात से परेशान होकर महिला ने हत्या की साजिश बना डाली। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला युवक से पैसे ऐंठ रही थी, इसलिए उसने खुद के शादीशुदा होने का राज छिपाए रखा। पुलिस पूछताछ में ज्योति ने बताया कि बबलू हर हाल में उसे पाना चाहता था।

युवक शादी का बना रहा था दबाव
वह लगातार शादी का दबाव बना रहा था। लेकिन हर बार वह बात को टाल देती थी। ज्योति ने बताया कि जब दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था तो दोनों के बीच अवैध संबंध भी बने थे। इस दौरान बबलू ने युवती की कुछ आपत्तिजनक फोटो भी ले ली थी। इन्हीं फोटो के जरिए वह शादी का दबाव बना रहा था। युवती ने बताया कि बबलू कहता था कि उससे शादी कर लो वरना वह उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इससे वह काफी परेशान हो गई थी। इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दे दी थी। बबलू से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने खौफनाक प्लान को अंजाम दिया। प्रेमी के घर आने के बाद भाई शेखर, पति बॉबी और देवर राजकुमार ने सरिया से हमला कर युवक की जान ले ली।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिऱफ्तार
हत्या के अगले दिन आरोपियों ने सुबह 4 बजे शव को टाटा मैजिक में रख प्रतापपुर रोड के पास फेंक दिया। वहीं शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं दूसरी ओर बेटे से बात नहीं हो पाने पर य़ुवक के परिजनों ने सोशल मीडिया पर बेटे की फोटो देख पुलिस से संपर्क किया। परिजनों ने भी पुलिस को बताया कि बबलू अक्सर शिकोहाबाद आता जाता रहता था। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा हत्या में इस्तेमाल लोहे की पाइप, सरिया, टाटा मैजिक, बबूल का आधार कार्ड की फोटो कॉपी बरामद कर लिया।

इस सरकारी कार्यालय में नहीं है कोई बाबूजी, पैर छूने पर लगेगा जुर्माना, सीओ शिकोहाबाद की पहल की हो रही सराहना