सार

सीतापुर में प्रोजेक्टर पर फिल्म देखने गई मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। मासूम को जिला महिला अस्पताल भेजा गया है जहां उसका इलाज जारी है। 

सीतापुर: गांव में प्रोजेक्टर पर चल रही फिल्म देखने के लिए गई बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना हरगांव थाने से सामने आई। यह घटना उस दौरान सामने आई जब गांव में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। सड़क किनारे प्रोजेक्टर लगा हुआ था और इसी को देखने के लिए बालिका गई हुई। जहां उसके साथ यह पूरा मामला सामने आया। घटना को लेकर पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस मासूम के गांव भी गई हुई है। 

अगली सुबह लड़खड़ाते घर पहुंची मासूम 
बालिका के वापस न आने पर देर रात उसके दादी-बाबा खोजने के लिए निकले। हालांकि उसका कुछ भी पता न लग सका। शनिवार को बालिका लड़खड़ाते हुए घर पहुंची। दादी उसे देखकर पोती के साथ हुई अनहोनी को भांप गई। बालिका की आयु महज 10 वर्ष बताई जा रही है। इस घटना की खबर जैसे ही बाबा ने पोती के ननिहाल में दी तो वहां से भी मामा और अन्य लोग आ गए। दोपहर में बालिका को सीएचसी लेकर जाया गया।

मासूम को भेजा गया जिला अस्पताल
सीएचसी में डॉ. रवि भार्गव ने उसका उपचार कर थाने भेज दिया। मामले में थाने से दारोगा जुगुल किशोर अवस्थी और महिला कांस्टेबल पीड़िता को लेकर सीएचसी आए तो उन्हें जिला महिला अस्पताल भेजा गया। मामले में तीन बजे सीओ सदर प्रवीण कुमार और थानाध्यक्ष ब्रजेश त्रिपाठी भी पीड़िता के गांव के लिए रवाना हुए। दादी ने बताया कि उनका बेटा रायबरेली में मजदूरी करता है। पोती की मां बचपन में ही गुजर गई थी। पोती का पालन-पोषण दादी-बाबा ने ही किया। इस घटना के सामने आने के बाद परिजनों का बुरा हाल है। 

कानपुर: मामूली बात पर विवाद के बाद आरोपियों ने दारोगा को कुत्ते से कटवाया, पुलिस कप्तान से हुई शिकायत

ताजमहल में जगतगुरु परमहंस को रोके जाने पर हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका, प्रवेश के साथ रखी गईं कई मांग

राज ठाकरे के विरोध में ब्रजभूषण शरण ने अयोध्या के संतों से मांगा समर्थन, विनय कटियार बोले- राम मंदिर सबके लिए