सार
समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान एसपी चीफ अखिलेश यादव ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ट्वीट पर अखिलेश यादव ने कहा, 'भाजपा से ज्यादा झूठ बांटने वाला कोई नहीं, समाजवादी पार्टी एक तहरीर देकर आएगी कि जिन्होंने इस प्रकार की तस्वीर लगाई है और झूठ फैलाया है उनके खिलाफ कार्रवाई हो।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) की फ्रांस में एक इत्र कारोबारी के साथ कथित तस्वीर सोशल मीडिया (social media) पर साझा करने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आईटी सेल (BJP IT cell) के अध्यक्ष अमित मालवीय (Amit malviya) के खिलाफ सपा मानहानि का मुकदमा दर्ज करायेगी। अखिलेश ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा की आईटी सेल चलाने वाले पूरे यूपी को दिल्ली से खराब कर रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा, उन्होंने मेरी एक तस्वीर लगाई है जिसमें कहा है कि फ्रांस में मेरे साथ वह आदमी है जिसके यहां कानपुर में छापा पड़ा। सपा की लीगल टीम उसके खिलाफ एफआईआर जरूर कराएंगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार में हमारे खिलाफ कोई बोले तो एफआईआर नहीं होती है। इसलिये सपा की ओर से पुलिस में अभी तहरीर दी जाएगी और सपा सरकार बनने पर एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।
अखिलेश ने कहा कि यूपी के पुलिस महानिदेशक के पास कोई अधिकार ही नहीं बचे हैं। सपा पुलिस को तहरीर देगी कि मालवीय ने इस प्रकार की तस्वीर लगा कर झूठ फैलाया है। उनके खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने मालवीय को झूठा व्यक्ति बताते हुये भाजपा की आईटी सेल का अध्यक्ष है, झूठा व्यक्ति है और केंद्र तथा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के सहयोग से झूठ बोल रहा है। उल्लेखनीय है कि मालवीय ने ट्विटर पर अखिलेश की 2015 की एक तस्वीर साझा की है जिसमें बतौर मुख्यमंत्री वह कन्नौज में परफ्यूम पार्क बनाने की कार्ययोजना के सिलसिले में फ्रांस गये थे। मालवीय का दावा है कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति वही है जिसके ठिकानों पर हाल ही में आयकर की छापेमारी हुयी थी।
प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो पहले की तरह दुनिया के सबसे बेहतरीन लैपटॉप नौजवानों को देने का काम करेंगे। दूसरा संकल्प समाजवादी पार्टी का है कि आने वाली सरकार में छात्रों को लैपटाप बांटने का काम करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल चलाने वाले दिल्ली से पूरे उत्तर प्रदेश को खराब कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि जबसे बाबा योगी जी की सरकार आई है, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्वस्त और बर्बाद कर दिया, इसलिए जैसे ही समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी हम विश्वस्तरीय हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बनाने का कार्य करेंगे। हमारे बाबा मुख्यमंत्री को पढ़ाई लिखाई से क्या मतलब, उस स्कूल को जो हमने बनाया था ऐसा एक भी स्कूल भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नहीं बना। सपा सरकार ने संकल्प लिया है कि किसानों की सिंचाई फ्री होगी।