सार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावी माहौल में 'मेरा यूपी मेरा गौरव' अभियान की टीम प्रदेश के अलग-अलग जिलों में यूपी के विकास कार्यों को जनता के बीच जाकर बता रही है। इसी के साथ प्रदेश के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने का भी काम कर रही है।

दिव्या गौरव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनावी समर अपने चरम पर है। राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस चुनावी माहौल में 'मेरा यूपी मेरा गौरव' अभियान की टीम लीडर अपूर्वा सिंह उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जाकर यूपी के विकास कार्यों पर चर्चा कर रही हैं। इसी के साथ प्रदेश के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने का भी काम कर रहीं हैं। एशियानेट न्यूज हिन्दी से बातचीत के दौरान अपूर्वा ने बताया कि मैं एक  सामाजिक कार्यकर्त्ता हूँ, जो ज़रूरतमंद लोगों के जीवन को सुधारने के लिए वित्तीय मदद की योजना बनाती हूँ। जिससे मैं लोगों की मदद कर पाऊँ फ़िलहाल मेरा फोकस उन लोगों की मदद करना है जो कोविड के कारण काफी परेशानियों से जुझ रहे हैं। इसके लिए मैंने सरकार के साथ मिलकर काम करना शुरू किया है, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे 400 से भी ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन अभियानों के साथ जुड़ी हुई हूँ। साथ ही मैंने खुद #TeamFightAgaintsCovid अभियान की शुरुआत की थी जहाँ हमने उन लोगों की मदद की जिनका जीवन कोविड महामारी के कारण अस्त-व्यस्त हो गया और अभी मैं फ़िलहाल "मेरा यूपी मेरा गौरव" अभियान से जुड़ी हूँ।

उत्तर प्रदेश की मौजूदा स्थिति को लेकर अपूर्वा सिंह ने कहा, "कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए उत्तर प्रदेश की बुराइयां कर रहे हैं और प्रदेश के खिलाफ बोल रहे हैं। एक समय था जब यूपी को पिछड़ा राज्य कहा जाता था, दस तरह की बुराइयां निकाली जाती थीं लेकिन अब यूपी बदल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बुराई करने से पहले सभी को उत्तर प्रदेश में घूमना चाहिए और देखना चाहिए कि ये यूपी अब वो नहीं रहा जो पहले था। लेकिन अब यूपी बदल रहा है और इसी को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए ये मैं इस अभियान से जुड़ी हूँ। अपूर्वा ने बताया कि 'मेरा यूपी मेरा गौरव' की टीम गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, झांसी और प्रदेश के अन्य शहरों में भी घूम- घूम कर विकास के कार्यों पर आम नागरिकों के साथ चर्चा कर रही है।

'मेरा यूपी मेरा गौरव' के कहने मात्र से ही होता है गर्व
अपूर्वा सिंह कहती हैं कि 'मेरा यूपी मेरा गौरव' कहने से मानो गर्व का अहसास होता है। उन्होंने कहा कि मैंने यूपी को बदलते देखा है, व्यवस्थाओं को सुधरते देखा है यूपी अब पहले जैसा नहीं रहा इसलिए मैंने अपने इस अभियान का नाम 'मेरा यूपी मेरा गौरव' रखा। और जब गर्व है तो क्यों न कहें। अपूर्वा कहती हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरीके से पूरे देश में काम हो रहा है उससे मैं काफी प्रभावित हूं मुझे लगता है अगर मैं सरकार के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों के लिए काम करूंगी तो देश को एक सही दिशा मिल सकेगी। अपूर्वा ने कहा कि मैंने 'मेरा यूपी मेरा गौरव' अभियान को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर योगी जी से भी मुलाकात की और उसकी रूपरेखा की चर्चा भी की। मुझे जब पता चला कि मैं उनसे मिलने वालीं हूं तो मैंने मन बनाया कि उन्हें कोई गिफ्ट दिया जाए तो मैंने अपने हाथों से उनके लिए एक पेंटिंग बनाई जो उन्हें काफी पसंद भी आई।

इस वजह से यूपी छोड़ दिल्ली चली गई थीं अपूर्वा
"मेरा यूपी मेरा गौरव" टीम का नेतृत्व करने वाली जानी मानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ( Influencer) अपूर्वा सिंह ने एशियानेट न्यूज हिन्दी से बातचीत के दौरान बताया कि एक समय ऐसा था जब उन्होंने यूपी को छोड़ दिया था और दिल्ली चली गईं थी। उन्होंने बताया जब वह छोटी थी तो किसी परीक्षा को देने बाहर जाती थी तो उनकी माँ हनेशा उनके साथ जाती थी। वह बताती हैं कि मैं अकेले जा सकती थी लेकिन उस वक्त माहौल इतना खराब होता था कि कोई भी लड़की अकेले कहीं जा नहीं सकती थी। उस समय का माहौल ऐसा था कि अगर कोई लड़की अकेले कहीं जा रही है तो उसे कोई भी छेड़ सकता था। इस डर से मेरी माँ हमेशा मेरे साथ जाती थी। एक बार की बात है जब मैं और मेरी बहन अपनी माँ के साथ कहीं जा रहे थे तो कुछ शोहदों ने इस प्रकार हमें घूर के देखा था जो मेरी माँ और मुझे काफी बुरा लगा। उस वक्त ऐसा लग रहा था कि मुझे बस किसी ने छुआ ही नहीं बस बाकी हर प्रकार से बुरी नजर से देखा। घर आकर माँ बहुत रोईं थी और यही कहने लगी कि मैंने लड़की पैदा करके बहुत बुरा किया। लेकिन आज ऐसा नहीं है आज मैं अगर 10 बजे रात को भी बाहर निकलकर जाती हूँ तो लगता है कि मैं अपने घर में ही हूँ। आज योगी जी ने हर लड़की को सुरक्षा दी है। जो किसी भी सरकार में नहीं थी।

उत्तर प्रदेश बनेगा पॉड टैक्सी चलाने वाला पहला राज्य, एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच बनेंगे 12 स्टेशन

यूपी चुनाव: नए गेटअप में नजर आईं पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी, जानिए इस बार किस बूथ पर आएंगी नजर