सार
एसपी सिटी डा. कौस्तुभ ने कहा कि प्रधानाचार्य की तहरीर पर आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है। मोबाइल नंबर के आधार पर बहुत जल्द ही आरोपी की तलाश कर ली जाएगी। उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन में सरकार के आदेश पर सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास संचालित हो रही है। इसी कड़ी में इमामबाड़ा गर्ल्स इंटर कालेज के वाट्सएप ग्रुप पर महिला टीचर क्लास ले रही थी, तभी कालेज के एक स्टूडेंट ने अश्लील वीडियो और टेक्स्ट मैसेज डाल दिया। जिसे देख छात्राएं और टीचर शर्म से पानी-पानी हो गई। आनन-फानन में क्लास बंद कर इसकी शिकायत डीआइओएस से की गई, जिनके आदेश पर प्रधानाचार्य नाहिद आसिफ ने थाने में संबंधित छात्र के खिलाफ केस दर्ज कराया।
यह है पूरा मामला
लॉकडाउन में बच्चों को पढ़ाने के लिए विद्यालय ने वाट्सएप ग्रुप बनाया है। शिक्षिका रीता मौर्या ग्रुप पर छात्राओं को गृह विज्ञान पढ़ा रही थीं। इसी बीच ग्रुप पर किसी ने अश्लील मैसेज डालना शुरू कर दिया। इसमें दो वीडियो और दो टेक्स्ट मैसेज थे। शिक्षिका ने तत्काल इसकी जानकारी प्रधानाचार्य को दी। उन्होंने इसकी जानकारी डीआइओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया को दी। इसके बाद संबंधित स्टूडेंट के खिला केस दर्ज कराया गया।
कॉलेज ने बनाया है छात्राओं का ग्रुप
छात्राओं के एडमीशन फार्म व अन्य अभिलेखों में दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर विद्यालय ने वाट्सएप ग्रुप बनाया है। विद्यालय स्तर पर अभिलेखों की छानबीन में जिस मोबाइल नंबर से अश्लील मैसेज आया था वह राजघाट के तुर्कमानपुर निवासी एक छात्रा का निकला है। मुकदमा दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस उस छात्रा और उसके परिजनों से पूछताछ की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही मोबाइल फोन नंबर का काल डिटेल और टावर लोकेशन भी निकलवाया जा रहा है।
प्रधानाचार्य की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
एसपी सिटी डा. कौस्तुभ ने कहा कि प्रधानाचार्य की तहरीर पर आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है। मोबाइल नंबर के आधार पर बहुत जल्द ही आरोपी की तलाश कर ली जाएगी। उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(प्रतीकात्मक फोटो)