सार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के सैयदना ताहिर सैफुद्दीन स्कूल(मिंटो सर्किल) में पढ़ रहा कक्षा सात छात्र अदील मुशर्रफ तीन दिन से लापता है। छात्र नमाज पढ़ने की कहकर गया था। इसके बाद वह कमरे पर नहीं लौटा। उसके लापता होने के बाद परिजनों ने FIR दर्ज करा दी जिसके बाद से पुलिस पड़ताल में जुट गई है।
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश की विख्यात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से हड़कंप मचा देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां यूनिवर्सिटी की मस्जिद में नमाज पढ़ने गया छात्र अदील मुशर्रफ पिछले 3 दिनों से लापता है। अलीगढ़ जिले की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बिहार का एक छात्र मिंटो सर्किल स्कूल में कक्षा सात की पढ़ाई कर रहा था।
एएमयू के मिंटो सर्किल स्कूल में पढ़ाई कर रहा बिहार का छात्र 3 दिन पहले यूनिवर्सिटी की मस्जिद में कुरान पढ़ने के लिए अपने साथी छात्र से बोल कर गया था। हालांकि इसके बाद छात्र ने रेलवे स्टेशन से किसी अनजान व्यक्ति के मोबाइल फोन से अलीगढ़ में रह रही अपनी बहन से आखरी बार बात की थी। लेकिन यूनिवर्सिटी मस्जिद में कुरान पढ़ने गया छात्र वापस कमरे पर नहीं लौटा। जिसके बाद उसके परिजनों ने FIR दर्ज कराई। छात्र के वापस नहीं लौटने के चलते लापता छात्र को लेकर एएमयू सहित पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ हैऔर पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच पड़ताल कर छात्र का सुराग लगाने में जुटी हुई है।
कक्षा सात में करता है पढ़ाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र इलाके की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सैयदना ताहिर सैफुद्दीन स्कूल (Minto Circle) में कक्षा सात की पढ़ाई कर रहा है। छात्र अदील मुशर्रफ यूनिवर्सिटी की मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए अपने साथी छात्र को बोलकर गया था। जो छात्र मस्जिद से नमाज पढ़ने के बाद वापस अपने कमरे पर नहीं लौटा। जो पिछले तीन दिनों से लापता है। छात्र नमाज पढ़ने को कहकर गया था।
मूल रूप से है बिहार का निवासी
दरअसल मूल रूप से बिहार राज्य के किशनगंज निवासी अदील मुशर्रफ एएमयू के मिंटो सर्किल के पास जमालपुर रोड पर आशियाना लाज में चचेरे भाई के साथ किराए का कमरा लेकर रहता है। कोतवाली सिविल लाइन पुलिस के अनुसार 13 मार्च को छात्र आदिल मुशर्रफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गुलिस्ताने पार्क में लगी पुष्प प्रदर्शनी को देखने के लिए गया था और पुष्प प्रदर्शनी देखकर वापस अपने कमरे पर लौटा था।
जिसके बाद शाम के करीब 6 बजे छात्र अपने रूम पार्टनर साथी छात्र से ये कहकर गया था कि वह यूनिवर्सिटी के सर जियाउद्दीन हाल स्थित जामा मस्जिद में कुरान पढ़ने के लिए जा रहा है। रूम पार्टनर से यूनिवर्सिटी की मस्जिद में नमाज पढ़ने की बोल कर गया छात्र उसके बाद कमरे पर वापस नहीं लौटा। जबकि मस्जिद में नमाज पढ़ने गए अपने भाई का उसके चचेरे भाई ने रात करीब 11 बजे तक इंतजार किया। लेकिन देर रात तक इंतजार करने के बाद भी जब वह कमरे पर नहीं पहुंचा तो उसके चचेरे भाई ने अलीगढ़ में रह रही उसकी बहन और परिजनों को सूचना दी।
रेलवे स्टेशन पहुंचकर बहन से की थी बात
हालांकि की अलीगढ़ में रह रही अपनी बहन से लापता हुए छात्र आदिल मुशर्रफ ने अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर किसी अनजान व्यक्ति के मोबाइल से बहन को रात के करीब आठ बजे फोन किया और कहा वह जल्दी अपने कमरे पर पहुंच जाएगा। इसीलिए चचेरे भाई को बता दें वह कमरे पर परेशान न हो। अनजान नंबर से बहन को फोन करने के बाद भी जब छात्र अपने कमरे पर नहीं पहुंचा तो जिस नंबर से उसने फोन किया था।
पुलिस हर पहलू पर बारीकी से कर रही जांच
जब उसकी बहन ने उसी फोन नंबर पर फोन किया तो उस व्यक्ति ने उसकी बहन को बताया कि रेलवे स्टेशन से एक छात्र ने उसके मोबाइल फोन से कॉल किया था। मोबाइल से फोन कॉल करने के बाद वह कहां गया उसको कुछ पता नहीं हैं। जिसके बाद कोतवाली सिविल लाइन थाने पहुंचकर इस मामले की रिपोर्ट एएमयू में बीए अंतिम वर्ष के छात्र मोहम्मद आशिक ने दर्ज कराई है। थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद मोहम्मद आशिक ने कहा है कि छात्र का भाई आफताब मुशर्रफ भी एएमयू में बीए का छात्र है। जो उसका मित्र है।
सूचना के बाद लापता छात्र का भाई और उसका दोस्त आफताब भी बिहार से अलीगढ़ के लिए रवाना हो चुका है। थाने पर लापता हुए छात्र की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच पड़ताल कर छात्र का सुराग लगाने में जुटी हुई है।