सार

श्रमजीवी एक्सप्रेस में सामने आई एक सनसनीखेज वारदात के बाद जिले में हड़कंप मच गया। ट्रेन के भीतर ही विधायक के गनर की कार्बाइन लूट ली गई। इस घटना के बाद तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

सुल्तानपुर: श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां मुख्तार अंसारी के भतीजे विधायक मन्नू अंसारी के गनर की पिटाई की गई और कार्बाइन भी लूट ली गई। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना यूपी के सुल्तानपुर से सामने आई। गनर को पीटने के साथ ही चाकुओं से उस पर हमला भी किया गया। इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि हालत गंभीर होने के चलते उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। इस बीच पुलिस कार्बाइन लुटेरों की तलाश में लगी हुई है। 

विरोध करने पर हुई सिपाही की पिटाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक मन्नू अंसारी का गनर राकेश राजगीर से दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में पंडित दीनदयाल जंक्शन (मुगलसराय) से चढ़ा हुआ था। जैसे ही ट्रेन सुल्तानपुर स्टेशन पहुंचने वाली थी उससे पहले कुछ बदमाश ट्रेन में चढ़े और विवाद के बाद कार्बाइन छीनने लगे। जब गनर ने इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई की गई औऱ चाकुओं से हमला भी किया गया। इस वारदात के दौरान ट्रेन में अफरातफरी का माहौल मच गया। इस बीच पुलिस की वर्दी में पिट रहे गनर को देख लोगों में भी खलबली मची। स्टेशन आने से पहले ही बदमाशों ने चेन पुलिंग की और फरार हो गए। 

स्टेशन पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी
ट्रेन के सुल्तानपुर स्टेशन पर पहुंचने पर अधिकारी भी वहां आ गए। गनर को तत्काल अस्पताल भेजा गया। मामले को लेकर एएसपी विपुल श्रीवास्तव और सीओ सिटी डॉक्टर राघवेंद्र चतुर्वेदी भी स्टेशन पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं इस बीच घटना में घायल हुए सिपाही का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस इस मामले में ट्रेन में मौजूद अन्य लोगों से भी पड़ताल कर रही है, बताया जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

चोरी के शक में युवक को लगाया खुजली वाला लेप, फिर बिजली के खंभे से बांधकर कर दी पिटाई, घटना का वीडियो हुआ वायरल