सार
फिरोजाबाद में सामाजिक न्याय नवलोक पार्टी द्वारा आयोजित निषाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। मत्स्य पालन के लिए अलग मंत्रालय की मांग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी कर दी है। सिंह ने कहा कि निषाद समाज ने भगवान राम-सीता और लक्ष्मण को गंगा नदी पार कराया था।
फिरोजाबाद: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya janta party) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra dev singh) ने रविवार को कहा कि भाजपा (BJP) की परंपरा निषाद राज (Nishad raj) के पथ पर चलने वाले लोगों की है। उन्होंने कहा कि जिन्ना के पथ पर चलने वालों को सबक सिखाना होगा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की जनता अच्छी तरह जानती है कि जिन्ना (Jinna case) के रास्ते पर चलने का काम किसका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) की अगुआई में श्रृंगवेरपुर में निषादराज की स्मृति में भव्य स्मारक बनाने का कार्य शुरू हुआ है। इसके पहले अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ है। यह दोनों स्थान भगवान श्री राम और निषाद राज की मित्रता से नई पीढी को प्रेरित करेगें।
निषाद सम्मेलन में पहुंचे थे स्वतंत्र देव सिंह
फिरोजाबाद में सामाजिक न्याय नवलोक पार्टी द्वारा आयोजित निषाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। मत्स्य पालन के लिए अलग मंत्रालय की मांग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी कर दी है। सिंह ने कहा कि निषाद समाज ने भगवान राम-सीता और लक्ष्मण को गंगा नदी पार कराया था। यह समाज पौराणिक काल से धर्म और अध्यात्म के लिए लड़ता रहा है। उन्होंने कहा कि इस समाज का जब प्रत्येक व्यक्ति एक कदम आगे बढ़ाएगा तो सपा-बसपा के होश उड़ जाएंगे।
योगी की सरकार में हुआ सभी वर्गों का विकास
विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि चाहे सपा-बसपा हो या कांग्रेस, इन पार्टियों ने निषाद समाज की चिंता कभी नहीं की। हमें भूलना नहीं चाहिए कि कैसे गरीबों और वंचितों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ इन पार्टियों ने नहीं दिया है। उन्होंने दोहराया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में दलित, पिछड़ा और समाज के सभी वर्गों का विकास हुआ है, और जब बुआ-भतीजा की सरकार होती है तो सिर्फ इनके परिवार का ही विकास होता है। उन्होंने कहा कि हमें जिन्ना के पथ पर चलने वालों को सबक सिखाना होगा। निषाद समाज के साथ अन्य सभी वर्गों के लिए और पूरे यूपी के समेकित विकास के लिए योगी सरकार को एक बार फिर से पांच साल का अवसर देना बहुत जरूरी है।