सार
नई दिल्ली में मुठभेड़ के बाद पकड़े गए कुख्यात आतंकी ग्रुप इस्लामिक स्टेट्स ऑफ सीरिया एंड इराक (ISIS) का यूपी के बलरामपुर जिले से गहरा नाता बताया जा रहा है।
लखनऊ(Uttar Pradesh). नई दिल्ली में मुठभेड़ के बाद पकड़े गए कुख्यात आतंकी ग्रुप इस्लामिक स्टेट्स ऑफ सीरिया एंड इराक (ISIS) का यूपी के बलरामपुर जिले से गहरा नाता बताया जा रहा है। यूपी के बलरामपुर निवासी मुहम्मद मुस्तकीम के साथियों की तलाश के साथ उस पर भी पुलिस द्वारा शिकंजा कसा गया है। बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील के बढय़ाभैसाही गांव में उसके घर को स्थानीय पुलिस ने घेर लिया है। वहीं उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम भी पड़ताल करने पहुंची है। मीडिया के भी गांव में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। बलरामपुर में एटीएस के साथ ही दिल्ली पुलिस की टीम के पहुंचने से पहले गांव को सील कर दिया गया है। यहां पर मीडिया के लोगों को भी 300 मीटर पहले ही रोक दिया गया है। ग्रामीणों के गांव से बाहर निकलने व प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गांव के सभी मार्गों पर पुलिस बल तैनात है। कई थानों की पुलिस गांव में मौजूद है।
बताते हैं कि परिवारजन शनिवार सुबह कोतवाली उतरौला में मुस्तकीम के लापता होने की सूचना देने गए थे। गांव में पुलिस व एटीएस की टीम छानबीन में जुटी है। एटीएस उत्तर प्रदेश की टीम ने तत्काल ही स्पेशल सेल दिल्ली की टीम से सम्पर्क किया है। एटीएस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है। दूसरी टीम बलरामपुर पहुंची है जो कि मुहम्मद मुस्तकीम के करीबियों से पूछताछ करने के साथ ही दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान उसके फरार साथियों की तलाश करेगी।
अयोध्या में बढ़ी सतर्कता
दिल्ली में आइएसआइएस के संदिग्ध ऑपरेटिव मुहम्मद मुस्तकीम की गिरफ्तारी और उसके दो साथियों के फरार होने के बाद से रामनगरी अयोध्या हाई अलर्ट पर है। यहां प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस सभी चौराहों और प्रमुख स्थलों पर नजर रख रही है। राम की पैड़ी और आईटीआई चौराहे पर सघन चेकिंग के बाद ही लोगों को अयोध्या में प्रवेश मिल रहा है। सभी बेस पॉइंट और एंट्री प्वाइंट पर अलर्ट घोषित है जबकि सुरक्षा बल की संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर है।
UPATS भी करेगी यूसुफ से पूछताछ
दिल्ली में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी ऑपरेटिव मुहम्मद मुस्तकीम की गिरफ्तारी के बाद और उसके दो साथियों के फरार होने के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम अब ऑपरेटिव मुहम्मद मुस्तकीम से जल्द ही पूछताछ की तैयारी में है। उससे पूछताछ में कई अहम बातें निकल कर सामने आई हैं। यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि डीजीपी ने प्रदेश के सभी एसएसपी और सिक्यारेटी एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।