सार

14 दिसंबर को गांव के कुछ लोगों ने 30 हजार रुपये लेकर उसकी शादी कस्बे के गुलाब नगर मोहल्ला निवासी महिला के साथ करा दी थी। बताया कि महिला पहले से दो बच्चों की मां थी।

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) । पहले पति की मौत के बाद महिला ने दूसरी और फिर तीसरी शादी कर ली। बेटी के जन्मदिन पर दूसरे पति को बुलाया तो सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद तीसरे पति ने स्वजनों के साथ मिलकर पहले पति की जमकर पिटाई कर दी। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव का है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

30 हजार रुपए लेकर कराई थी शादी
धनौरी गांव के श्याम बिहारी पुत्र देवीदीन ने आरोप लगाते हुए बताया कि 14 दिसंबर को गांव के कुछ लोगों ने 30 हजार रुपए लेकर उसकी शादी कस्बे के गुलाब नगर मोहल्ला निवासी महिला के साथ करा दी थी। बताया कि महिला पहले से दो बच्चों की मां थी। 

ऐसे खुला राज
देवीदीन ने बताया कि वह महिला की पुत्री का जन्मदिन मना रहा था। इसी दौरान महिला ने दूसरे पति मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहूंनीकलां निवासी भानू को फोन करके धनौरी गांव बुला लिया। श्याम को शक हुआ और उसने पूछताछ की तो भानू महिला का दूसरा पति निकला। श्याम बिहारी ने बताया महिला ने यह तीसरी शादी की है। महिला के पहले पति की मौत हो चुकी है। दूसरा पति उसका बिहूनी गांव का भानू है। जब उसने यह बात रूबी और उसके पति भानू से कही तो वह गालीगलौज करने लगे और उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। 

दूसरे पति को नहीं थी तीसरे शादी की जानकारी
भानू का आरोप था कि उसे पता नहीं था कि पत्नी ने दूसरे से शादी कर ली है। उसने यह बात कही तो श्याम बिहारी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे लाठी-डंडों से मारापीटा। कोतवाल मनोज शुक्ला का कहना है कि महिला पहले दो युवकों से शादी कर चुकी है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी।

(प्रतीकात्मक फोटो)