सार
योगी सरकार 2.0 का शपथग्रहण समारोह लखनऊ में भव्य तरीके से आयोजित किया गया। इस दौरान कई नए चेहरों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। वहीं कई दिग्गज नेताओं का पत्ता भी इस दौरान कट गया।
लखनऊ: योगी सरकार 2.0 का शपथग्रहण समारोह शुक्रवार 25 मार्च 2022 को संपन्न हुआ। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसी के साथ डिप्टी सीएम पद के लिए केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने वहां शपथ ली। 2 डिप्टी सीएम के साथ-साथ 52 मंत्रियों ने शपथ ली।
ये नए चेहरे हुए मंत्रिमंडल में शामिल
इस दौरान कोई नए चेहरे भी सामने आए जिन्होंने मंत्री पद की शपथ ली। इस लिस्ट में दानिश आजाद अंसारी, असीम अरुण, सरिता भदौरिया, अरविंद शर्मा, संजय निषाद, आशीष पटेल, विजय लक्ष्मी गौतम, दयाशंकर सिंह, अनूप वाल्मीकि, स्वतंत्र देव सिंह, बेबीरानी मौर्य का नाम शामिल रहा।
योगी 2.0 से बाहर हुए ये मंत्री
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कई मंत्रियों का पत्ता भी काटा गया। इसमें प्रमुख रूप से उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्री राम चौहान, जय कुमार जैकी, नीलिमा कटियार, महेश गुप्ता, राम नरेश अग्निहोत्री, मोहसिन रजा, रमा पति शास्त्री, नीलकंठ तिवारी, अतुल गर्ग,अनिल शर्मा, सुरेश पासी, चौधरी उदय भान सिंह, आशुतोष टंडन, जय प्रताप सिंह, अशोक कटारिया, डॉ महेंद्र सिंह,रामशंकर सिंह पटेल, जी एस धर्मेश शामिल हैं।
कैबिनेट मंत्री- सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) - नितिन अग्रवाल, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, सक्सेना, जे.पी.एस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव,दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु
राज्य मंत्री - मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, विजय लक्ष्मी गौतम, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी।
योगी सरकार 2.0 में जितिन प्रसाद ने ली मंत्री पद की शपथ, जानिए कैसा रहा है अब तक का सफर