सार

उत्तर प्रदेश के जिले सुल्तानपुर में दुर्गानगर तिराहे में स्थिति दुर्गा मंदिर को चोरों ने चैत्र नवरात्र पर निशाना बना दिया। बीती रात वे मंदिर का दानपात्र को परिसर से कुछ दूर खिसकार लेकर गए और रुपये चुरा लिए। ऐसा अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि दानपात्र में कितनी रकम थी क्योंकि डेढ़ साल से बंद दानपात्र का ताला खुला ही नहीं है। 

लखनऊ: अप्रैल की दूसरी तारीख से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। लेकिन अभी भी मंदिरों में चोरी का सिलसिला जारी है। नवरात्र के मौके में भी चोर चोरी करने से पीछे नहीं हट रहे है। नवरात्र का मौका था, मंदिरों में तैयारियां जोरों से चल रही है। अभी भी चोर चोरी करने के लिए नजरे गड़ाए बैठे है। ऐसा ही मामला सुल्तानपुर के दुर्गा मंदिर से आया है। मौका पाकर बीती रात दुर्गा मंदिर को चोरों ने निशाना बना लिया। चोरों ने यहां रखे दानपात्र को तोड़ नकदी चुराई और फरार हो गए। इस दानपात्र को लगभग डेढ़ साल से खोला नहीं गया है। यह घटना कोतवाली जयसिंहपुर की है। 

मंदिर के समीप था पुलिस थाना
सुल्तानपुर में दुर्गानगर तिराहे पर यह मंदिर स्थित है। बीती रात चोर मंदिर के बड़ दानपात्र को परिसर से खीचकर कुछ दूरी पर ले गए। उसके बाद उन्होंने डेढ़ साल से बंद दानपात्र के ताले को तोड़कर रुपये निकाल कर फरार हो गए। यह मंदिर पुलिस चौकी बिरसिंहपुर से मात्र थोड़ी ही दूरी पर है। इसके बावजूद बेखौफ चोर चोरी करने से नही डरे और पुलिस को इस चोरी के बारे में कानों-कान तक भनक तक नहीं लगी। पुलिस थाना समीप होने के बाद भी चोरों की हिम्मत को सराहना देनी पड़ेगी।

मंदिर के पुजारी ने पुलिस को दी सूचना
दुर्गानगर तिराहे पर स्थिति मंदिर के पुजारी अनिल तिवारी परिसर में ही स्थित आवास में रहते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम पूजा अर्चना करने के बाद सोने चले गए। शनिवार की सुबह पांच बजे मंदिर की सफाई के लिए पहुंचे तो पुजारी को इस घटना के बारे में जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।  

सूचना के आधार पर की जा रही हैं जांच
दुर्गामंदिर के दानपात्र की चाभी मंदिर के स्वामी के पास है और वह कोलकाता में रहते हैं। इसलिए 2021 से अब तक दानपात्र खोला नहीं गया है। जिसकी वजह से अनुमान नहीं लगाया जा सकता है कि दानपात्र में कितना धन था। इस घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो। चौकी प्रभारी दिनेश राय ने बताया कि तहरीर अभी नहीं मिली है, सूचना के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का सुराग लगा कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

एलडीए ने 32 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, विकास प्राधिकरण की जमीन कब्जा करने का आरोप

एसएसपी के सस्पेंड के बाद गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी चुनौती, दिनदहाड़े बैंक से बदमाशों ने की 12 लाख की लूट