सार

वाराणसी में बीजेपी ने एक रिकॉर्ड बनाया है। चुनावी माहौल में बीजेपी के साथ इस बार नोटा का भी एक अलग रिकॉर्ड बना है। वाराणसी के आठों विधानसभा सीटों में कुल 15476 लोगों ने नोटा को चुना। साथ ही लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है।

अनुज तिवारी
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वाराणसी में बीजेपी ने एक रिकॉर्ड बनाया है। चुनावी माहौल में बीजेपी के साथ इस बार नोटा का भी एक अलग रिकॉर्ड बना है। वाराणसी के आठों विधानसभा सीटों में कुल 15476 लोगों ने नोटा को चुना। साथ ही लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है।

सबसे ज्यादा नोटा का बटन इस सीट में है दबा
वाराणसी के आठों विधानसभा सीटों में रोहनिया विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा लोगों ने नोटा का बटन दबाया। जिले में सभी प्रत्याशी मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतरे थे। जहां भाजपा के प्रत्याशी सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच में ले जा रहे थे। वहीं अन्य दलों ने जनता के बीच में अपने-अपने एजेंडों के साथ पार्टी के समर्थन की मांग करते दिखाई दे रहे थे। लेकिन इस प्रचार प्रसार में कुल 15476 मतदाता ऐसे भी थे। जिनको किसी भी पार्टी का कार्य एवं एजेंडा समझ में नहीं आया और उन्होंने नोटा पर विश्वास जताया। कुछ प्रत्याशी ऐसे भी थे जिनकी जमानत जब्त हो गयी और उनसे ज्यादा मत नोटा को प्राप्त हुआ । 

किस विधानसभा क्षेत्र में कितना पड़ा नोटा
वाराणसी के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 1532 लोगों ने नोटा को चुना। वहीं सबसे कड़ी टक्कर जिले के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में थी। इस क्षेत्र में कुल 938 लोगों ने नोटों पर विश्वास जताया। वहीं जिले के शहरी कैंट क्षेत्र में कुल 1522 लोगों ने नोटा चुना, अजगरा विधानसभा क्षेत्र में 2058, पिंडरा में 2576, रोहनिया क्षेत्र में कुल 2968 लोगों ने एवं सेवापुरी क्षेत्र में 1587। वहीं शिवपुर जहां ओमप्रकाश राजभर के लड़के चुनाव लड़ रहे थे वहां 2295 लोगों ने नोटा पर विश्वास जताया और अपना मत नोटा को दिया।

कांग्रेस नेता ने प्रियंका गांधी को लिखा पत्र, कहा-पार्टी को इस हालात में पहुंचाने वालों की हो पारदर्शी समीक्षा

यूपी में बंद हो सकती है फ्री राशन योजन, 15 करोड़ लोगों के लग सकता है झटका