सार
चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो बच्चों की सांसें टूट चुकी थी, जबकि एक की अस्पताल में पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई।
कानपुर (Uttar Pradesh)। बारिश के कारण कच्चा मकान ढहने से उसके मलबे में चार बच्चे दब गए। इनमें भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। ये सभी बच्चे मकान के समीप खेल रहे थे।
इस तरह हुआ हादसा
किशनपुर गांव निवासी हरि ओम शर्मा मजदूरी करते हैं। हरिओम के बच्चे विवेक (5), पिंकू (3) अपनी चचेरी बहन एकता (7) और भाई गोपी के साथ घर के पास के खंडहरनुमा मकान के बाहर खेल रहे थे, तभी खंडहर की बाहरी कच्ची दीवार भरभरा ढह गई, जिसकी चपेट में आकर चारों बच्चे दब गए।
ग्रामीणों की कोशिश नहीं आई काम
चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो बच्चों की सांसें टूट चुकी थी। तीन वर्षीय एकता को गांव वाले लेकर चौबेपुर सीएससी लेकर आए, जहां उसकी भी मौत हो गई।