सार
दलित युवक की पिटाई के आरोप में मंदिर के पुजारी सहित तीन लोगों के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है ।
बलिया. जिले के फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर गांव में मंदिर में बैठने को लेकर एक दलित युवक की पिटाई के आरोप में वहां के पुजारी सहित तीन लोगों के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है ।
दलित युवक ने संवाददाताओं को बताया
उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर ग्राम के निवासी धर्मेंद्र राम नामक दलित युवक ने आज संवाददाताओं को बताया कि वह माल्देपुर ग्राम के एक मंदिर में बैठा हुआ था। तभी मंदिर के पुजारी ने कहा कि इस मंदिर में दलित बैठ नही सकता। युवक का आरोप है कि पुजारी ने इसी बात को लेकर दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी जिससे उसे गम्भीर चोट आयी तथा उसके दोनों पैर फ्रेक्चर हो गये।
जिला अस्पताल में कराया भर्ती
धर्मेंद्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
फेफना थाना प्रभारी शशिमौलि पांडेय के अनुसार धर्मेंद्र की पत्नी की शिकायत पर आज भारतीय दंड विधान और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मंदिर के पुजारी सहित दो नामजद तथा एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि घटना 10 जनवरी की है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)