सार

शहर के तेंदूई गांव में शादी के दो दिन बाद दुल्हन अपने ससुराल से मायके चली गई। उसके बाद वह कभी वापस वहां नही गई। कुछ दिनों बाद अपने परिजनों को साथ लेकर ससुराल पहुंची और दहेज में मिले सामान को वापस ले गई।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। शहर की बारा तहसील में शादी के एक महीने भी नहीं हुए थे कि पति-पत्नी के बीच तालाक हो गया। इतना ही नहीं संबंध खत्म होने के बाद दुल्हन अपने परिवार के साथ ससुराल पहुंची और दहेज में दिए गए सामान को गाड़ी पर लादकर मायके ले गई। तो वहीं दूसरी ओर दूल्हे का कहना है कि उसकी पत्नी ने शादी के दूसरे दिन ही कह दिया था कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है। इसपर काफी समझाया भी लेकिन वह नहीं मानी।

शादी के बाद बताया प्रेम संबंध के बारे में
यह मामला शहर के कौंधियारा थाना क्षेत्र के तेंदूई गांव का है। यहां के रहने वाले शुभम भारती की शादी दो मई को अकोढ़ा गांव में रहने वाली गुड़िया नाम की युवती से हुई थी। शादी के बाद तीन मई को गुड़िया विदा होकर ससुराल आई। उसने उसी दिन अपने पति शुभम को बताया कि वह उसका उसी के गांव के एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। जिसके बाद पांच मई को ससुराल से वापस मायके गई गुड़िया कभी नई आई। अपनी पत्नी द्वारा बताई बात को युवक ने अपने तक ही रखा। 

पूछने के बाद भी नहीं बताया कारण
अकोढ़ा गावं की गुड़िया रविवार को अपने पिता, भाई और रिश्तेदारों को लेकर ससुराल पहुंची, जहां दहेज का एक-एक सामान निकलवाकर गाड़ी में लदवाने लगी। तभी शुभम के परिजनों और उसके ससुराल के लोगों ने विरोध किया और कारण पूछा तो इस पर गुड़िया ने बताया कि शुभम के साथ वह नहीं रह सकती। परिजनों ने वजह जानने की काफी कोशिश की पर उसने नहीं बताया। इसके बाद दहेज में मिला पंखा, बेड, टीवी, आलमारी, बक्सा, बाइक आदि दिए गए सामान को लेकर दुल्हन घर चली गई।

थाने में दी गई तलाक की कॉपी
इसके बाद दोनों पक्षों के बड़े बुजुर्गों को साथ बैठाकर आपस में बात की। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को आपसी रजामंदी पर तलाक दे दिया। जिसके बाद दस्तावेज तैयार हुए और परिजनों ने हस्ताक्षर किए। इतना करने के बाद दोनों कॉपी थाने में दी गई। वहीं दूल्हे शुभम के पिता बनकुश भारती ने कहा कि बड़े धूमधाम से बेटे की शादी की थी। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब कोई दुल्हन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल में पहुंचक दहेज में मिले सामान को खुद लादकर ले गई।

पुलिस को चकमा देकर फरार कैदी पर ईनाम घोषित, प्रयागराज के नैनी जेल से अस्पताल में कराया गया था भर्ती

यूपी के तीन कांग्रेस नेता बाहर से जाएंगे राज्यसभा, प्रमोद तिवारी सहित सूची में इन दो नेताओं का नाम

कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल