सार

गोरखपुर के पीपीगंज इलाके में मामूली बात पर विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में चोट लगने की वजह से युवक कोमा में चला गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

रजत भट्ट
गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पीपीगंज इलाके के एक गांव में 24 मई को नाली के विवाद को लेकर दो पाटीदारों के बीच में मारपीट हो गया था। इस झड़प में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार की सुबह उसकी मौत हो जाती है। दोनों पक्षों के बीच में काफी देर तक लड़ाई होती रही। इस झड़प में कुल मिलाकर छह लोग घायल हुए थे। मामूली बात पर दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट हो गई।

लखनऊ से परिजन फिर ले गए थे गोरखपुर 
यह मामला शहर के पीपीगंज इलाके के राज बारी गांव के निवासी गणेश निषाद एवं लाल बिहारी निषाद पुत्र राजन के नाली बनाने को लेकर मारपीट हो गई थी। जिसमें लाल बिहारी निषाद पुत्र राजन सुजीत और मीरा घायल हो गए थे। लाल बिहारी की हालत गंभीर होने से स्वास्थ्य केंद्र जंगल कौड़िया उन्हें गोरखपुर मेडिकल ट्रांसफर किया, जहां उसको लखनऊ रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजनों ने लखनऊ ना ले जाकर गोरखपुर एक निजी अस्पताल में ही उन्हें भर्ती करा दिया। हालांकि इस लड़ाई में दूसरे पक्ष के भी तीन लोग घायल हो गए। 

सर में चोट लगने से युवक चला गया था कोमा में
बताया जा रहा है कि इस मामले के बाद पुलिस ने एनसीआर तो दर्ज किया था। लेकिन मृतक युवक जब चिकित्सा के दौरान कोमा में चला गया तो पुलिस ने एनसीआर को एफआईआर में तरमीम कर दिया और मारपीट की धारा 308 धाराओं को बढ़ाकर तीन दिन पूर्व संजय, गणेश एवं रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। तो वहीं अब मृतक के पिता मुख्यमंत्री से मिले और इसका संज्ञान लेने को कहा और जांच करने की गुहार लगाई है। सर पर चोट लगने के कारण मृतक युवक कोमा में चला गया था।

गोरखपुर: कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी, जिला अस्पताल में आरक्षित किए गए बेड

बेटे की शराब की लत छुड़वाने के लिए पिता ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला

बीच सड़क पर सामने आया एमबीए छात्रा का हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए किस बात को लेकर हुआ हंगामा