सार
बनारस में प्रेस वार्ता में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे मीडिया से बातचीत में उन्होंने विपक्ष पर खूब जुबानी हमले बोले। उन्होंने कहा हमारी सरकार क्षमता और ममता के साथ सामाजिक समन्वय का जो भाव है, उसे हमने गांव-गांव, शहर-शहर सामाजिक समरसता के साथ समरसता का भाव पैदा करने का काम किया है।
अनुज तिवारी
वाराणसी : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से कमर कस चुकी है। बनारस में प्रेस वार्ता में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे मीडिया से बातचीत में उन्होंने विपक्ष पर खूब जुबानी हमले बोले। उन्होंने कहा हमारी सरकार क्षमता और ममता के साथ सामाजिक समन्वय का जो भाव है, उसे हमने गांव-गांव, शहर-शहर सामाजिक समरसता के साथ समरसता का भाव पैदा करने का काम किया है।
भारतीय जनता पार्टी खानदान वाद की राजनीति को खत्म किया
भारतीय जनता पार्टी निश्चित रूप से हमें विश्वास है जहां सारे विपक्ष भले ही सपा के ऊपर से दम ले रहे है उनका दम टूट चुका है । ये खानदान वाद जिस प्रकार से सत्ता पर बैठना चाहते हैं। ऐसे लोगों को जनता सबक सीखाने का काम करेगी । जिन्होंने उत्तर प्रदेश को अपना जागीर समझ के रखा है । भारतीय जनता पार्टी ऐसे जागीर पार्टी को तोड़ने का काम किया बाहुबली और बाहुबलियों को धन तंत्र ये दोनों को प्रास्त करने का काम हमारे सरकार ने किया
वाराणसी के विकास से विश्व को जा रहा संदेश
बनारस से बड़े पैमाने में देश को राज्य को पूरे विश्व को संदेश जा रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं आगामी चुनाव में जो मार्च में संपन्न होने जा रहा है। और 7 मार्च को अंतिम चुनाव वाराणसी का है। और मैं पहली बार चुनाव में काशी विश्वनाथ के दर्शन एवं महायज्ञ में शामिल हुआ वहां पर पंडितों से आशीर्वाद प्राप्त किया ।वही कहा मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश में जो आधी बह रही है इस आंधी में तमाम सपा बसपा , कांग्रेस का तो हाथ पैर बचेगा या नहीं बजेगा ये मुझे मालूम नहीं।
सपा सरकार में गुंडों द्वारा ली गई जमीनों को पुनः गरीबों को दिलाने का कार्य हुआ
2017 के पहले जो सरकार थी। हम कह सकते हैं कि जहां गुंडागर्दी विराजमान था, अपराधी आतंक मचा कर पूरे उत्तर प्रदेश में राज करते थे, गुंडों का साम्राज्य हो गया था, शासन प्रशासन को वह ठेंगा दिखाकर चलते थे। अपराधियों का शासन एक प्रकार से व्याप्त हो गया था। भाजपा की सरकार ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 5 वर्षों में जहां विकास को गतिमान करने का कार्य किया। जहां पहली बार हम कह सकते हैं गुंडों के खिलाफ अभियान चलाकर जिन गुंडों के खिलाफ गरीब शोषित दलित ऐसे लोगों के जमीन को जहां हथिया लिया गया था। हजारों लोगों के उस जमीन को मुक्ति दिलाने का काम हमारी सरकार ने उन गरीबों के बीच उन गुंडों के द्वारा जो जमीन ग्रहण कर लिया गया था, उसे दुबारा से गरीबों को दिलाने का काम हुआ।
घर घर आनाज पहुंचा विश्व की सबसे बड़ी और अनूठी योजना
प्रधानमंत्री की उम्र की मां गंगा ने मुझे बुलाया है इस गंगा की पवित्रता नमामि गंगे के साथ-साथ आज उन्होंने मन के बाद में जो सही बात का किया है। हर बार मन की बात बड़े प्रशंसक होते हैं। इस संदेश देने का कार्य होता है, हर वर्ग के लोगों को नया नया संदेश देना का का कार्य होता है। आज मैंने बनारस में दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मन के बात को सुना। प्राकृतिक जीवों के बीच उन्होंने जीव जंतु और पार्टी के बीच का संबंध हम कैसे बना रहे हैं। उसका उदाहरण आज उन्होंने दिया सचमुच यह भारत की सभ्यता और संस्कृति का उल्लेख बनारस में यह संगम देखने को मिलता है इसमें कोई दो राय नहीं है। प्रधानमंत्री गरीब योजना एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी ओर से जो मुफ्त अनाज ने का कार्य किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से यह सचमुच में बड़ा ही महत्वपूर्ण कार्य है। इस कोरोना के संक्रमण काल को देखते हुए भारत की सरकार ने उनके नेतृत्व में घर घर अनाज आज पहुंचाने का कार्य हो रहा है। विश्व की सबसे बड़ी और अनूठी योजना है दुनिया भर के लोगों ने इसे सराहा है।
ऐसे माफियातंत्र बंगाल के खाड़ी में समा जाएंगे
मुनव्वर राणा के दिए हुए बयान पर उन्होंने कहा कि पलायन तो करना ही पड़ेगा। योगी आदित्यनाथ सीएम है और जनता के आशीर्वाद से अगला सीएम भी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सीएम बनेंगे और जब बनेंगे तो ऐसे माफिया तंत्र पलायन होकर बंगाल के खाड़ी में समा जाएंगे।