सार
यूपी के उन्नाव में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में 22 से अधिक लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिरधरपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डबल डेकर बस डिवाइडर पर लगे खंभे से टकराकर पलट गई। जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि 22 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस बस में कुल 50 यात्री सवार थे। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल 13 लोगों को कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया है।
बस चालक की लगी गई थी झपकी
जानकारी के अनुसार डबल डेकर बस जयपुर से बिहार जा रही थी। इसमें कुल 50 यात्री सवार थे। यात्रियों ने बतायि कि बस की स्पीड काफी तेज थी। अचानक तेज आवाज के साथ बस पलट गई इस बीच कुछ समछ ही नहीं आया कि क्या हुआ। इस सड़क हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताई जा रही है। जो डिवाइडर से टकराकर स्लीपर बस पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मचने लगा। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को बस में से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस कार्रवाई में जुटकर हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
डिवाइडर पर लगे खंभे से टकराई
बताया जा रहा है कि बस राजस्थान से दरभंगा (बिहार) जा रही थी। हादसा बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिरधरपुर गांव पास हुआ। शुरूआती जांच में पता चला है कि चालक को झपकी आने से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह कोतवाली बांगरमऊ के किलोमीटर संख्या 224 के पास हुआ। तेज रफ्तार डबल डेकर बस डिवाइडर पर लगे खंभे से टकराकर पलट गई। हादसे में 22 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।