सार
शादी टूटने की वजह वैसे तो दूल्हा-दुल्हन के बीच मनमुटाव, दहेज की मांग या फिर लड़का-लड़की में किसी न किसी कमी को माना जाता है, लेकिन कई बार इसकी वजह कुछ और ही होती है। ऐसा ही कुछ हुआ उन्नाव के एक गांव में हुई शादी के दौरान। आप खुद ही देख लीजिए।
Tragic Wedding: शादी का रिश्ता वैसे तो जन्म-जन्मांतर का होता है, लेकिन कई बार ये रिश्ता अंजाम तक पहुंचने से पहले ही टूट जाता है। शादी टूटने की वजह वैसे तो दूल्हा-दुल्हन के बीच मनमुटाव, दहेज की मांग या फिर लड़का-लड़की में किसी न किसी कमी को माना जाता है, लेकिन कई बार इसकी वजह कुछ और ही होती है। Asianet News ने शादियों को लेकर एक सीरीज 'भयंकर शादियां' शुरू की है। इसमें हम उन शादियों के बारे में बात करेंगे, जिनका अंजाम बेहद बुरा या फिर चौंकाने वाला रहा। इस सीरीज की 12वीं कड़ी में कुछ महीनों पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक गांव में हुए ऐसे ही केस के बारे में बता रहे हैं।
बरातियों का तिलक-माला से हुआ स्वागत :
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्थित कर्मापुर गांव की एक लड़की की शादी खुंटहा गांव के लड़के से तय हुई थी। शादी वाले दिन दूल्हा बरात के साथ धूमधाम से लड़की के घर पहुंचा। बरात के गांव में पहुंचते ही न सिर्फ लड़की के घरवालों ने बल्कि गांव के भी कई लोगों ने बरातियों का जमकर स्वागत किया। नाचते-गाते हुए बराती लड़की के दरवाजे पर पहुंचे जहां फूलों की माला और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया।
घरातियों के स्वागत से खुश थे बराती :
बरात को जनमासे में रुकवाया गया, जहां उनके नाश्ते-पानी का भरपूर इंतजाम था। कुछ देर बाद लड़की वालों ने दूल्हे और उसके परिजनों को जयमाला की रस्म का संदेश भिजवाया। इसके बाद दूल्हा और बराती सभी जयमाला की रस्म के लिए पहुंचे। जयमाल के समय बारातियों को स्नैक्स के साथ कोल्ड ड्रिंक और कॉफी सर्व की गई। दुल्हन पक्ष के स्वागत-सत्कार से बराती बेहद खुश नजर आ रहे थे।
दुल्हन के पिता ने बरातियों से की ये गुजारिश :
इसी बीच, दुल्हन के पिता ने बरातियों से कहा कि सभी लोग पहले खाना खा लें, इसके बाद आगे के कार्यक्रम होंगे। ऐसा कहने पर सभी बराती खाने के उस पंडाल में पहुंचे, जहां अलग से उनके लिए इंतजाम किया गया था। खाने-पीने की व्यवस्था देख सभी बराती फूले नहीं समा रहे थे।
एक की जगह दो रसगुल्लों ने खड़ा किया बखेड़ा :
अभी तक सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन इसी बीच, अचानक दुल्हन के किसी रिश्तेदार और दूल्हे के चचेरे भाई के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। दूल्हे के भाई ने अपने खाने की प्लेट में 2 रसगुल्ले रख लिए थे, जबकि दुल्हन पक्ष के जिस रिश्तेदार को रसगुल्ले वाले स्टॉल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उसे हर बराती को एक ही रसगुल्ला देने के लिए कहा गया था।
फिर तो खाने का पंडाल बन गया अखाड़ा :
जब मनोज ने अपनी प्लेट में दो रसगुल्ले रख लिए तो दुल्हन के रिश्तेदार ने उसे टोक दिया। इस पर दोनों के बीच बहस होने लगी और देखते ही देखते दूसरे बराती भी वहां पहुंच गए। थोड़ी ही देर में जिस पंडाल पर बराती मजे से खाना खा रहे थे, वो अखाड़े में तब्दील हो गया। वधु और वर पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और लात-घूंसे चलने लगे।
दूल्हे के भाई ने की दुल्हन के पिता से बदतमीजी :
बरातियों और वधू पक्ष में जमकर जूतमपैजार हुई। लोग एक दूसरे पर खाने की प्लेट फेंकने लगे। यहां तक कि बरातियों ने खाने का सामान पूरे पंडाल में बिखेर दिया। जब दुल्हन के पिता ने बरातियों को समझाने की कोशिश की तो दूल्हे के चचेरे भाई और उसके साथियों ने दुल्हन के पिता के साथ भी बदतमीजी की। इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर कर दी।
दुल्हन ने किया शादी से इनकार :
जब पंडाल में पुलिस पहुंची तो वहां का नजारा देख वो भी हैरान रह गई। हालांकि, किसी तरह मामले को शांत कराया। इसके बाद गांव में कुछ सीनियर लोगों को बुलाया गया, जिन्होंने कहा कि शादी की रस्म को आगे बढ़ाया जाए। लेकिन बरातियों के रवैये से नाराज दुल्हन ने शादी करने से ही मना कर दिया। बाद में उसके पिता ने भी कहा हम ऐसे घर में अपनी बेटी नहीं ब्याहेंगे। इसके बाद बरात बिना दुल्हन के ही उल्टे पांव लौट गई।
ये भी देखें :
भयंकर शादियांः स्टेज की पहली सीढ़ी और दूल्हे पर नजर, दुल्हन ने वापस खींच लिए अपने पैर
भयंकर शादियांः वरमाला के बाद इतनी खफा क्यों हो गई दुल्हन, दूल्हे की कर दी घनघोर बेइज्जती