सार
समाजवादियों का गढ़ कहे जाने वाले करहल से अखिलेश यादव इस बार चुनावी मैदान में है। वह 31 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे। अखिलेश के साथ ही समाजवादी पार्टी के अन्य प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव के नामांकन का इंतजार ही अन्य प्रत्याशी भी कर रहे थे।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार अखिलेश 31 जनवरी को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अन्य प्रत्याशी भी अखिलेश यादव के साथ ही नामांकन दाखिल करेंगे।
करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उनके नाम का ऐलान होने के साथ ही सियासी माहौल भी गरम हो गया है। नामांकन की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है। हालांकि सपा के कार्यकर्ता अखिलेश यादव के नामांकन का इंतजार कर रहे हैं।
सपा के अन्य तीन प्रत्याशी भी करेंगे नामांकन
सपा की ओर से जारी बयान में स्थिति साफ हो गई है कि अखिलेश यादव 31 जनवरी को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनके साथ ही सपा के 3 अन्य प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि परिस्थितियों के अनुसार पहले अध्यक्ष या प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे।
समाजवादी पार्टी ने जारी की 56 उम्मीदवारों की सूची, तीसरी लिस्ट में 9 मुस्लिम और 10 एससी नाम शामिल