सार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 56 नामों का ऐलान पार्टी की ओर से किया गया है। पार्टी ने गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर, चिल्लुपार से हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी को टिकट दिया गया है। जबकि बसपा से आए लालजी और राजभर को भी सपा ने टिकट दिया है।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने गुरुवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट (Samajwadi Party Third List) जारी कर दी है। इस लिस्ट में सपा ने 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इससे पहले 25 जनवरी को सपा ने दूसरी सूची जारी की थी।
जारी की गई इस तीसरी लिस्ट में लखीमपुर, हरदोई, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया समेत 56 विधानसभाओं से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
इस लिस्ट के प्रमुख नामों की बात की जाए तो गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर, चिल्लुपार से हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी को टिकट दिया गया है। जबकि बसपा से आए लालजी और राजभर को भी सपा ने टिकट दिया है। जारी की गई इस लिस्ट में 9 मुस्लिम और 10 एससी चेहरे शामिल हैं।