सार

एक तरफ खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को संयम बरतने और पुलिस-प्रशासन के कामकाज में दखल नहीं देने की हिदायत दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ उनके ही नेता दंबगई करते हुए नज़र आ रहे है।

ग्रेटर नोएडा : एक तरफ खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को संयम बरतने और पुलिस-प्रशासन के कामकाज में दखल नहीं देने की हिदायत दे रहे हैं, दूसरी तरफ नेता सत्ता की हनक से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर के भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राज नागर ने थाने में घुसकर महिला पुलिसकर्मियों के सामने जमकर गाली-गलौज की।

यह पूरा मामला
जिलाध्यक्ष राज नागर एक मारपीट मामले में हिरासत में लिए गए सूरजपुर के मंडल अध्यक्ष अतुल गुर्जर को छुड़ाने थाने पहुंचे थे। इसी दौरान थाने में मौजूद इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल से राज नागर की कहासुनी हो गई। ताव में आकर बीजेपी नेता ने महिला पुलिसकर्मियों के सामने ही गाली गलौज शुरू कर दी। जब पुलिसकर्मी ने उनकी अभद्रता का विरोध किया तो, नागर कहने लगे, ''लगता है कि तुम्हारा दिमाग सही नहीं है इंस्पेक्टर''

गाली को पुलिसकर्मी ने किया विरोध
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब जिलाध्यक्ष ने गाली दी तो कॉन्सटेबल ने विरोध किया। गाली नहीं देने का निवेदन किया। इसके बावजूद राज नागर का गुस्सा शांत नहीं हुआ। राज नागर ने कहा, "इंस्पेक्टर तुम्हारा दिमाग ठीक नहीं है।" दूसरी ओर पुलिसकर्मियों का कहना है कि भाजपा नेता ने अपनी दबंगई दिखाने के लिए खुद अपने साथी से वीडियो बनवाया था।

मंडल अध्यक्ष को छुड़वाने पहुंचे थे थाने
क्टर बीटा-2 कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक राज नागर भाजपा युवा मोर्चा के सूरजपुर मंडल अध्यक्ष अतुल गुर्जर को छुड़वाने कई युवकों के साथ थाने पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपने साथी को छुड़वाने को लिए कहा, इस पर पुलिस ने कहा की रोडरेज मामले में जांच चल रही है। अगर ये आरोपी नहीं है तो इसको पुलि छोड़ देगी। इस बात पर राज नागर आक्रोशित हो गए और वहां खड़ी महिला पुलिसकर्मियों के सामने दूसरे पुलिसकर्मी को गाली देने लगे।

योगी सरकार के बजट पर शायराना अंदाज़ में अखिलेश ने कसा तंज, बोले- ये बजट नहीं बंटवारा है

बिकरू कांड मामले में एसओ और दरोगा नौकरी से बर्खास्त, जांच में पाए गए दोषी