सार

इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 56 लाख 11 हजार 689 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 10वीं के 30 लाख 25 हजार 442 और 12वीं के 25 लाख 86 हजार 247 स्टूडेंट्स शामिल हैं।

प्रयागराज (Uttar Pradesh).  यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर फाइनल कर दिए गए है। इसकी लिस्ट भी ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर दी गई है। वहीं, 15 दिसंबर से शुरू हो रहे यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल में परीक्षक को स्कूल की सेल्फी खींचकर संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजना होगा। सचिव नीना श्रीवास्तव ने इसके लिए सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देश जारी कर दिया है।  

रिकॉर्डिंग की क्लिप रखना होगा सुरक्षित
प्रयोगात्मक परीक्षाएं निष्पक्ष ढंग से परीक्षकों द्वारा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित कराई जाएगी। सभी केंद्रों के प्रधानाचार्यों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि वह सीसीटीवी, वीडियो रिकॉर्डिंग या मोबाइल रिकॉर्डिंग की क्लिप अपने स्कूल में सुरक्षित रखें। 

7 हजार से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जाएगी परीक्षा 
यूपी बोर्ड द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक 10वीं और 12वीं की परीक्षा 7 हजार 786 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस बार 451 राजकीय, 3401 एडेड (सहायता प्राप्त) और 3934 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 433 स्कूलों को परीक्षा केंद्रों में शामिल नहीं किया गया है। इन्हें शामिल न करने की वजह बोर्ड ने लिस्ट में दी है।

ये होगा परीक्षा का शेड्यूल 
यूपी बोर्ड की 10वीं और12वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से शुरू होगी, जो 6 मार्च तक चलेगी।  इस बार परीक्षा सिर्फ 15 दिनों में खत्म हो जाएगी। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 56 लाख 11 हजार 689 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 10वीं के 30 लाख 25 हजार 442 और 12वीं के 25 लाख 86 हजार 247 स्टूडेंट्स शामिल हैं।