सार
लॉकडाउन के कारण देर से शुरू हुई कापियों की जांच के बाद इसी माह यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है। डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने बुधवार को कहा कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 25 से 27 जून के बीच आ जाएगा
लखनऊ(Uttar Pradesh). लॉकडाउन के कारण देर से शुरू हुई कापियों की जांच के बाद इसी माह यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है। डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने बुधवार को कहा कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 25 से 27 जून के बीच आ जाएगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट तैयार करने मे जुटा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते देश भर में लॉकडाउन रहा लेकिन इसके बावजूद हमने सत्र लेट नहीं होने दिया। बच्चों की ऑनलाइन क्लास करवाई। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति देखते हुए जुलाई में स्कूल खोले जा सकते हैं।
बता दें कि यूपी बोर्ड एग्जाम 2020 के लिए 56.11 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। करीब 51 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 कार्यदिवसों में 18 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च को खत्म हुई थीं। वहीं इंटमीडिएट की परीक्षाओं में महज 15 दिन लगे थे। 16 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू ही हुआ था लेकिन 18 मार्च को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इसे रोक दिया गया था।
12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख घोषित
वहीं, यूपी बोर्ड ने 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख भी जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के नोटिफिकेशन के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं अगले सप्ताह मंगलवार 9 जून 2020 से शुरू हो जाएंगी। प्रैक्टिकल परीक्षा 9 और 10 जून 2020 को आयोजित होगी और इन दो दिनों के दौरान 12वीं के करीब 20 लाख से ज्यादा छात्र इसमें शामिल होंगे। कोविड-19 के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं रोक दी गई थीं।