सार

उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजों को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब जल्द जारी होंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड के छात्रों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड के अधिकारियों से जल्दी नतीजे घोषित करने के लिए निर्देश दिया है। उनके मुताबिक छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का इंतज़ार लंबे समय से है और अब यूपी बोर्ड को जल्द ही नतीजे घोषित कर देना चाहिए

जानिए यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर क्या बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जल्दी जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि 'छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम का इंतजार है। रिजल्ट समय से जारी करें और रिजल्ट जारी करने के पहले इसकी सूचना विद्यार्थियों और अभिभावकों को दें।'

जल्द जारी होगा यूपी बोर्ड परिणाम
उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ऐसी आशा है कि अब नतीजे जल्दी जारी किए जाएंगे। हो सकता है एक दो दिन में रिजल्ट रिलीज की तारीख साफ हो जाए और उसके बाद नतीजे भी घोषित कर दिए जाएं। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के संपन्न होने के बाद से ही करीब 50 लाख स्टूडेंट्स को नतीजों की प्रतीक्षा है।

ऑनलाइन जारी होगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी। इस साल बोर्ड एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशिलयल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट्स के अलावा मैसेज से भी देख सकते हैं।

छात्रों का इंतज़ार हुआ खत्म, यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर आधिकारिक डेट आई सामने

यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान

यूपी बोर्ड छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत, वेबसाइट समेत इस आईडी पर भी देख सकते है रिजल्ट