सार

वाराणसी में बेसिक शिक्षा विभाग में पूरे जनपद में सर्वोच्च अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का बीएसए राकेश सिंह ने सम्मानित किया है।

वाराणसी : यूपी बोर्ड रिजल्ट आने के कई शहरों के छात्र और छात्रों ने सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्रों को बीएसए ने सम्मानित किया है। इसके साथ ही उच्च माध्यमिक विद्यालय ककरहिया में आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 में टॉपर आकांक्षा पटेल- 92%, स्वेता मौर्य- 83% और शिखा पटेल- 73% को भी सम्मानित किया। इनके अलावा जूनियर स्तर कबड्डी में स्पोर्ट हॉस्टल आगरा में चुने जाने पर छात्रा ज्योति पटेल को भी सम्मानित किया गया।

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 85.33 फ़ीसदी छात्र हुए पास
बता दें, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 85.33 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं। इंटरमीडिएट में छात्राओं का जलवा रहा, 90.15 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई है। 81.21 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए है, लड़कों की तुलना में 8.94 फीसदी अधिक छात्राओं ने इस बार बाजी मारी है।

इंटर और हाईस्कूल में छोटे जिलों का रहा दबदबा
दसवीं और बाहरवी में आसपास के जिलों का दबदबा रहा। दसवीं में कानपुर तो बाहरवीं में फतेहपुर के मेधावियों ने लकीर खींच दी। वहीं दूसरी ओर महानगरों की बात करें तो प्रयागराज से पांच, मुरादाबाद से दो और लखनऊ-वाराणसी से एक-एक मेधावी ही टॉप टन में स्थान बना सका है। दसवीं की टॉप दस की सूची में 27 मेधावी हैं। जिसमें से 11 महानगरों के हैं। कानपुर नगर से सात, मुरादाबाद व वाराणसी से एक-एक, प्रयागराज से दो छात्र-छात्राएं शामिल है। बाकी 16 टॉपर अन्य दस छोटे जिलों से है। वहीं दूसरी ओर बाहरवीं की टॉप दस की सूची में 28 मेधावी शामिल हैं। जिसमें से सिर्फ सात महानगरों से है और बाकी 21 मेधावी 10 छोटे जिलों से हैं। छोटे जिले के अलावा महानगरों के टॉपरों में प्रयागराज से तीन, मुरादाबाद से दो व कानपुर नगर और लखनऊ से सिर्फ एक-एक मेधावी शामिल है। 

UP Board Result 2022: छोटे जिलों के मेधावियों ने दिखाया जलवा, 10वीं-12वीं के टॉप में 37 छात्र-छात्राएं शामिल

UP Board Result 2022: उन्नाव में हाई स्कूल व इंटर में बेटियों ने फहराया परचम, इंजीनियर बनने का सपना

UP Board 12 Result 2022: यूपी बोर्ड रिज़ल्ट के बाद CM योगी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, जानिए क्या कहा