सार

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के अपने परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं स्क्रूटनी के लिए 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र छात्राओं की समस्याओं के मद्देनजर ग्रीवांस सेल खोल दिया गया है। यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज के साथ ही पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर में ग्रीवांस सेल खोला दिया गया है, जिसमें छात्र-छात्राएं सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

इस तरह दर्ज करा सकेंगे छात्र- छात्राएं अपनी शिकायत
छात्र छात्राएं नाम, जन्म तिथि और विषय के संशोधन संबंधी शिकायतें दर्ज कर उसका समाधान पा सकते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सत्र 2021-22 के अंकपत्र में विद्यार्थी के नाम के साथ ही माता-पिता का नाम हिंदी और अंग्रेजी लिखा होगा। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अंकपत्र और प्रमाणपत्र एक ही होगा।

अधिकारी के मुताबिक पूरे एक महीने काम करेगी ग्रीवांस सेल
यूपी बोर्ड रिजल्ट आने के बाद से जिन छात्र और छात्रों को अपने परिणाम से दिक्कत है। उनके लिए बोर्ड ने ग्रीवांस सेल कोल दिया है। जो कि लगभग एक महीने काम करेगा और सबकि शिकायत सुनेगा।
क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार से खुलेगी ग्रीवांस सेल

क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार से खुलेगी ग्रीवांस सेल
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं की परिणाम संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत के समाधान के लिए बुधवार से सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर में ग्रीवांस सेल खोली जाएगी। छात्र-छात्राओं के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि या किसी अन्य विवरण में त्रुटि हो तो सेल में प्रत्यावेदन देकर संशोधन करा सकते हैं

जानिए ऑनलाइन किस वेबसाइट पर होगा आवेदन
यूपी बोर्ड में स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा। इसके लिए वेबसाइट पर आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी प्रति प्रश्नपत्र की दर से पांच सौ रुपये फीस जमा कर आवेदन कर सकेंगे। यह शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करना होगा।

UP Board Result 2022: उन्नाव में हाई स्कूल व इंटर में बेटियों ने फहराया परचम, इंजीनियर बनने का सपना

UP Board 12 Result: राजधानी लखनऊ का सूखा हुआ खत्म, इंटरमीडिएट की मेरिट लिस्ट में स्वाति ने रखा मान