सार
अपना दल की शीर्ष नेत्री डॉ पल्लवी पटेल मंगलवार को सिराथू से नामांकन करेंगी। सपा और अपना दल(कामेरावादी) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हुई बैठक में समन्वय बन गया है। बताया गया कि पांचवे चरण में सिराथू के अलावा प्रतापगढ़ सदर पर अपना दल की प्रत्याशी चुनावी मैदान में होगा।
लखनऊ: अपना दल की शीर्ष डॉ पल्लवी पटेल मंगलवार को सिराथू से नामांकन करेंगी। सपा एवं अपना दल (कामेरावादी) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हुई बैठक के बाद समन्वय बना है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी और अपना दल के बीच सीटों को लेकर काफी लंबे समय से गतिरोध चल रहा था। यह गतिरोध रविवार को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में हुई बैठक के बाद समाप्त हो गया।
अपना दल के प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव ने बताया कि शीर्ष नेता डॉ पल्लवी पटेल मंगलवार को सिराथू विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी और अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगी। आपको बता दें कि पांचवे चरण में सिराथू के अलावा प्रतापगढ़ सदर पर अपना दल की प्रत्याशी चुनावी मैदान में होगा। इसी के साथ बताया गया कि छठे व सातवें चरण की सीटों की घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी।
ज्ञात हो कि बीते दिनों सिराथू से पल्लवी पटेल को चुनावी मैदान में उतारने के बाद उनका विरोध देखने को मिला था। हालांकि हुई बैठक के बाद इस पर एक सहमति बनती दिखी। जिसके बाद यह तथ्य सामने आया है कि मंगलवार को डॉ पल्लवी पटेल सिराथू से नामांकन दाखिल करेंगी।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।