सार
अमित शाह ने बागपत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपको निर्धारित करना है कि प्रदेश की सत्ता आप किसके हाथों में सौपेंगे। यूपी में बहनजी और अखिलेश जी की जोड़ी के 15 साल के कार्यकाल में यूपी देश की 7वें नंबर की अर्थव्यवस्था था। लेकिन आज यह भाजपा के शासनकाल के बाद देश में दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था पर पहुंच गया है।
बागपत: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बागपत (Baghpat) में जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि बागपत को पांडवों ने अपने हाथों से बसाया था। यह ऐतिहासिक भूमि है। पांडवों ने जो पांच गांव मांगे थे उसमें यह भी शामिल था। किसानों के मसीहा और छोटे किसानों को उनका हक दिलाने के लिए उन्होंने चौधरी चरण सिंह को प्रणाम किया। इसी के साथ तमाम अन्य नेताओं का भी अभिवादन किया। अमित शाह ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
यूपी का चुनाव प्रदेश को आगे ले जाने वाला
अमित शाह ने कहा कि यूपी के चुनाव को कुछ लोग विधायक बनने का तो कुछ इसे मंत्री बनने की सीढ़ी मानते हैं। कुछ लोग इस चुनाव को अपने राजनीतिक भविष्य से जोड़ते हैं। मगर ये चुनाव यूपी का भविष्य निश्चित करने का चुनाव है, प्रदेश को आगे ले जाने का चुनाव है। यह चुनाव निर्धारित करेगा कि यूपी में माफियाओं का राज चलेगा या कानून का राज चलेगा। यह चुनाव तय करेगा कि यूपी दंगों की आग में जलेगा या विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।
कुछ लोग जात-पात को कुछ लोग धर्म की बात करते हैं वह लोग चुनाव को गुमराह कर रहे हैं। 2014,2017,2019 में भी मैं यहां आया था। मैं कह सकता हूं कि हमने यूपी को बदलने का काम किया है। 3400 करोड़ से ज्यादा के काम सिर्फ बागपत लोकसभा क्षेत्र में हुए हैं।
'भाई अखिलेश जरा कान खोल कर सुन लो'
अपने संबोधन के दौरान अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए अमित शाह ने कहा- भाई अखिलेश जरा कान खोल कर सुन लो उत्तर प्रदेश के 1.82 करोड़ गरीबों के घर में 70 साल तक बिजली नहीं आई थी, वहां बिजली पहुंचाने का काम हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। 2 करोड़ घरों में शौचालय की व्यवस्था नहीं थी। वहां शौचालय पहुंचाने का काम भी नरेंद्र मोदी जी ने किया है। 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त में गैस सिलिंडर देने का काम किया गया। पीएम मोदी ने इन सभी योजनाओं को भेजा और सीएम योगी ने इन्हें आपके घर तक पहुंचाने का काम किया।
1 माह बाद लगा डर तो गुपचुप तरीके से लगाया टीका
सपा-बसपा बुआ भतीजे की सरकार 15 साल चला लेकिन गरीब के घर में कुछ नहीं आया। कोरोना की महामारी में भारत की वैक्सीन आई तो अखिलेश यादव उसका विरोध करते थे, कहते थे ये मोदी टीका है मत लगाइए। उन्होंने पहले नहीं लगाया लेकिन एक महीने बाद जब डर लगा तो गुपचुप तरीके से टीका लगवा लिया। यूपी में सबसे ज्यादा संख्या में टीके लगाने का काम हुआ। अखिलेश जी की बात में आकर टीका न लगवाते तो तीसरी लहर में सुरक्षित रह पाते क्या। आप निर्धारित करिए यूपी किसके हाथ में सौंपना चाहते हैं ऐसी बचकाना राजनीति करने वालों के हाथ में या मोदी जी और योगी जी जैसे लोगों के हाथ में।
7वें नंबर से दूसरे नंबर पर पहुंचा यूपी
बहनजी और अखिलेश जी की जोड़ी के 15 साल के कार्यकाल में यूपी देश की 7वें नंबर की अर्थव्यवस्था था। लेकिन आज यह भाजपा के शासनकाल के बाद देश में दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था पर पहुंच गया है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
अखिलेश बोले- कोरोनाकाल में सरकार ने नहीं की जनता की मदद, पुलिस की गाड़ियां हुई कबाड़