सार
बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा एक बार फिर यूपी चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। इससे पहले वह 2012 के चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर के लिए वोट अपील करती हुई दिखाई दी थीं। नगमा किस दिन कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट अपील करेंगी इसकी तारीखों का ऐलान अभी फिलहाल नहीं हुआ है।
मथुरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Chunav 2022) की तय तारीखों के अनुसार मथुरा (Mathura) जिले में पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 10 फरवरी को मतदान होना है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के लिए ही घर-घर जाकर वोट अपील कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस का चुनाव प्रचार भी तेज होता दिखाई दे रहा है। मथुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा (Actress Nagma) भी प्रचार करेंगी। आपको बता दें कि वर्ष 2012 में भी नगमा ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया था।
गौरतलब है कि चुनाव में बॉलीवुड अभिनेत्रियों द्वारा प्रचार का चलन यूपी में काफी पहले से ही रहा है। यूपी चुनाव 2022 में तमाम नियमों के बीच प्रत्याशियों की ओर से केवल घर-घर जाकर ही वोट अपील की जा रही है। कम समय और सीमित संसाधनों के बीच किस तरह से विधानसभा क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचा जाए इसको लेकर सभी दल लगे हुए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा को प्रचार के लिए बुलाया गया है। प्रदीप माथुर और उनकी टीम की ओर से नगमा के प्रचार क्षेत्रका चयन भी कर लिया गया है। हालांकि अभी तक उनके प्रचार की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। वहीं इस बीच कांग्रेस की ओर से घोषित किए गए अन्य स्टार प्रचारक भी मथुरा आ सकते हैं।
कई जगह उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां
चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अब मथुरा में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। कोविड और अन्य गाइडलाइन के चलते जहां एक ओर चुनावी शोरगुल गायब है तो वहीं प्रत्याशी खामोशी से जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। इसी बीच कई जगहों पर आचार संहिता के नियमों के धज्जियां उड़ती भी दिखाई पड़ रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान कई जगहों पर यह भी सामने आया है कि प्रत्याशी या समर्थकों द्वारा मास्क और आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा है।
UP Election 2022: कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम ने जिलाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, दिया इस्तीफा