बसपा सुप्रीमो मायावती ने पंजाब सिंह पर हमला बोला है। उन्होंने यूपी की जनता से उन्हें सबक सिखाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंजाब और यूपी में हो रहे चुनाव में जनता उन्हें जरूर सबक सिखाने का काम करे। इसी के साथ उन्होंने लिखा कि बिहार में भी इसका संज्ञान लिया जाएगा।

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने पंजाब के सीएम पर ट्वीट के जरिए हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि पंजाब के कांग्रेसी सीएम ने शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में यूपी व बिहार के लोगों का जिस प्रकार से अपमान किया है वह अति शर्मनाक। ऐसे में इन दोनों राज्यों के लोग कांग्रेस को पंजाब व यूपी में भी हो रहे विधानसभा आमचुनाव में जरूर सबक सिखाएं। बिहार के लोग भी इसका जरूर उचित संज्ञान लें।

Scroll to load tweet…

चन्नी ने दिया था यह बयान
एक जनसभा के दौरान चन्नी ने कहा कि प्रियंका पंजाबियां दी बहू है। यूपी दे, बिहार दे, दिल्ली दे भईए आके इते राज नहीं र दे। यूपी के भईयों को पंजाब में फटकने नहीं देना है। चन्नी के इतना कहते ही जो बोले सो निहाल के नारे लगते हैं। प्रियंका हंसती रहती हैं और खुद भी नारे लगाना शुरु कर देती हैं। 

इस मामले को लेकर ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने पलटवार किया है और ट्वीट कर चन्नी पर निशाना साधा। इसी के साथ उन्होंने लिखा कि यूपी और बिहार के लोग इसका संज्ञान जरूर लें और कांग्रेस को सबक सिखाएं। आपको बता दें कि मायावती ने सुबह ही ट्वीट कर रविदास जयंती पर बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था कि ’मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का इंसानियत भरा आदर्श व अमर संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास जी को उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा देश व दुनिया में रहने वाले उनके सभी अनुयाईयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव के लिए बसपा ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किन दिग्गजों को मिला टिकट

राजनीतिक विरासत को संभालेंगे अब्बास, मुख्तार अंसारी की जगह यूपी चुनाव के लिए किया नामांकन