सार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 61 प्रत्याशियों की नई सूची जारी कर दी है। जारी की गई इस सूची में 24 महिला उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी किया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने पहली सूची में 50, दूसरी सूची में 16 और तीसरी सूची में 37 महिलाओं के नामों का ऐलान किया था।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई इस लिस्ट में कांग्रेस ने 61 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 24 महिला प्रत्याशियों को भी टिकट दिया है।
कांग्रेस की जारी लिस्ट के अनुसार पार्टी ने हाथरस से कुलदीप कुमार सिंह, कासगंज से कुलदीप पांडेय, किशनी से डॉ. विनय नारायण सिंह, पलिया से रिशाल अहमद, निघासन से अतुल शुक्ला, गोला से प्रहलाद पटेल, लखीपुर से डॉ. रवि शंकर त्रिवेदी, कस्ता से रामेश्वरम भार्गव, सेवता से डॉ. विजयनाथ अवस्थी, बिलग्राम मल्लावां से सुभाष पाल, संडीला से मो. हनीफ, मलिहाबाद से रामकरण पासी, सुल्तानपुर से फिरोज अहमद खान, इटावा से मो. राशिद, झांसी से राहुल, बांदा से लक्ष्मी नारायण गुप्ता, प्रतापगढ़ से संजय तिवारी, बहराइच से जय प्रकाश मिश्रा, कप्तानगंज से अंबिका सिंह को टिकट दिया गया है।
इन महिला नामों का भी ऐलान
हमीरपुर से राज कुमार, नरैनी से पवन देवी, अयोध्या से रीता मौर्य, कैसरगंज से गीता सिंह, तरबगंज से सविता पांडेय, मनकापुर से कमला सिसौदिया, खलीलाबाद से सबिया खातून, सलेमपुर से दुलारी देवी, बदलापुर से आरती सिंह, बीसलपुर से सिखा पांडेय, धौरहरा से जितेंद्री देवी, बिसवा से वंदना भार्गव, सरैनी से सुधा द्विवेदी, कैमगंज से शकुंतला देवी, भोजपुर से अर्चना राठौर, कन्नौज से विनीता देवी, गोविंदनगर से करिश्मा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है।