सार
यूपी चुनाव के सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को चल रहा है। हालांकि इस बीच सबसे ज्यादा इंतजार एग्जिट पोल का किया जा रहा है। देर शाम से ही तमाम न्यूज एजेंसी के सर्वे के परिणाम जनता के सामने होंगे। जिसके बाद यह काफी हद तक साफ हो जाएगा कि किसकी सरकार बन रही है।
लखनऊ: यूपी चुनाव के बीच सातवें चरण का मतदान जारी है। सात चरण के चुनाव परिणाम 10 फरवरी को सामने आएंगे। हालांकि इससे पहले अलग-अलग मीडिया चैनलों और सर्वे एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी किए जाएंगे। किसी पार्टी की सरकार बन रही है और किसे कितनी सीटें मिल रही हैं इसका अनुमान सोमवार 7 मार्च की शाम से सामने आने लगेगा।
लोगों के मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि ओपिनियन पोल (Opinion Poll) या एग्जिट पोल (Exit Poll) क्या होता है? आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी ही देने जा रहे हैं। दरअसल जब कोई भी मतदाता वोट देकर बाहर निकलता है तो वहां मौजूद सर्वे एजेंसी या न्यूज चैनल के लोग मतदाता से कुछ सवाल पूछते हैं। यह सवाल होता है कि आपने किसे वोट दिया है। इसके बाद बड़ी संख्या में अलग अलग पोलिंग बूथ से यह आंकड़े इकट्ठा किए जाते हैं और इसके बाद ही एक आंकड़ा तैयार किया जाता है। अन्य शब्दों में एग्जिट पोल (News Agency Exit Poll) एक तरह का चुनावी सर्वे होता है।
क्या होता है ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल में अंतर
ओपिनियन पोल - यह चुनाव से पहले कराए जाते हैं। ओपिनियन पोल में जो वोटर नहीं हैं उन्हें भी शामिल किया जाता है। ओपिनियन पोल के जरिए रिजल्ट के लिए चुनावी दृष्टि से क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों और जनता की नब्ज को टटोलने का प्रयास किया जाता है। इसके तहत यह भी जानने का प्रयास होता है कि जनता किस बात से नाराज और किस बात से संतुष्ट है।
एग्जिट पोल - एग्जिट पोल मतदान के तुरंत बाद लिया जाता है। एग्जिट पोल में सिर्फ वोटर्स को शामिल किया जाता है। इसमें वहीं लोग हिस्सा ले सकते हैं जो मतदान कर के बाहर निकले हैं। एग्जिट पोल का प्रसारण मतदान के समाप्त होने के बाद किया जाता है।
ये एजेंसी और चैनल करवाते हैं सर्वे
टुडे चाणक्य
एबीपी-सी वोटर
रिपब्लिक-जन की बात
न्यूज18-आईपीएसओएस
इंडिया टुडे-एक्सिस
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स
न्यूजएक्स-नेता
सीएसडीएस
सीएसडीएस
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
UP Chunav 2022: गोरखपुर में CM योगी बोले- हम बेहद खुश, जनता के विश्वास पर उतरे खरे
जौनपुर में ग्रामीणों ने किया यूपी चुनाव में मतदान का बहिष्कार, सीओ बोले- नोटा का बटन भी है ऑप्शन