सार
यूपी चुनाव के पांचवे चरण के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है। पांचवे चरण के लिए लगातार तैयारियां जारी हैं। इस चरण में 27 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
लखनऊ: यूपी में पांचवे चरण का चुनाव 27 फरवरी को होना है। पांचवे चरण के चुनाव में 61 निर्वाचन क्षेत्रों से 693 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। एडीआर रिपोर्ट में 693 में से 685 उम्मीदवारों के शपथपत्र का विश्लेषण किया गया है। विश्लेषण में सामने आया कि पांचवे चरण में 27 फीसदी उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
एडीआर रिपोर्ट के अनुसार 685 में से 27 फीसदी यानी 185 उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। जबकि 21 फीसदी यानी की 141 उम्मीदवारों ने खुद पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
सबसे ज्यादा सपा प्रत्याशियों पर मामले
पांचवे चरण में समाजवादी पार्टी के 59 में से 42 यानी की 71 प्रतिशत उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। जबकि अपना दल सोनेलाल के 7 में से 4 प्रत्याशियों ने खुद पर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। भाजपा ने 52 के 25 उम्मीदवारों यानी की 48 फीसदी उम्मीदवारों ने, जबकि कांग्रेस के 38 फीसदी यानी की 61 में से 23 उम्मीदवारों ने और आम आदमी पार्टी के 19 प्रतिशत यानी की 52 में से 10 उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
दलवार प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले
सपा के 49 फीसदी यानी की 59 में से 29, अपना दल सोनेलाल के 7 में 29 फीसदी यानी 2 उम्मीदवार, बीजेपी के 52 में से 42 फीसदी यानी 22 उम्मीदवार, बीएसपी के 61 में से 28 फीसदी यानी 17 उम्मीदवार, कांग्रेस के 61 में से 17 और आम आदमी पार्टी के 52 में से 7 उम्मीदवारों ने खुद पर गंभीर आपराधिक मामले स्वीकार किए हैं।
12 उम्मीदवारों पर महिलाओं से संबंधित मामले
पांचवे चरण के उम्मीदवारों में से 12 पर महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किए हैं। जबकि 1 उम्मीदवार ने खुद पर बलात्कार से संबंधित मामले घोषित किया है।
8 उम्मीदवारों पर हत्या और 31 पर हत्या के प्रयास का मामला
पांचवें चरण में 8 उम्मीदवारों ने खुद पर हत्या से संबंधित मामले घोषित किए हैं। जबकि 31 उम्मीदवारों ने खुद पर हत्या के प्रयास का मामला स्वीकार किया है।
64 फीसदी निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील
पांचवे चरण 64 फीसदी संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं। यानी 61 में से 39 निर्वाचन क्षेत्र इस श्रेणी में हैं। यहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव: अमित शाह के बयान को मायावती ने बताया उनका बड़प्पन, कहा- अच्छा हुआ जो सच बोले
यूपी चुनाव: सीएम योगी बोले- अब कोई माई का लाल कांवड़ यात्रा या मूर्ति विसर्जन को नहीं रोक सकता