सार

पीएम मोदी 23 फरवरी को कौशांबी में महारैली करेंगे। इस महारैली को लेकर तैयारियां जारी है। पीएम की रैली के दौरान वहां भाजपा और गठबंधन के उम्मीदवारों की मौजूदगी रहेगी। यह तैयारी बैठक जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई।

कौशांबी: पीएम मोदी दो दिन प्रयागराज और कौशाम्बी में जनसभा करेंगे। पीएम 23 फरवरी को कौशांबी के मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के सामने मैदान में यह रैली करेंगे। इस दौरान वह भाजपा और गठबंधन के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी पहली बार कौशांबी प्रचार करने आ रहे हैं। इसको लेकर लगातार तैयारी जारी हैं। पीएम की महारैली की तैयारी के संदर्भ में प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हुई। यह बैठक जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी की अध्यक्षता में की गयी। इस बैठक में सांसद विनोद सोनकर, विधायक शीतला प्रसाद पटेल, संजय गुप्ता, जिले के प्रभारी अनिल सिंह जी, काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष दिलीप पटेल एवं प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की कोशाम्बी, प्रयागराज, चित्रकूट जनपदो के भाजपा/अपना दल एस/निषाद पार्टी के गठबंधन के विधानसभा प्रत्याशियो के समर्थन में महारैली दिनांक 23 फरवरी को मंझनपुर पुलिस लाइन के पास आयोजित होगी। पीएम के आगमन से पहले यहां तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं प्रमुख पदाधिकारी भी इस दौरान तैयारियों को धार देने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में बैठकों का दौर भी अपने चरम पर है। 

पीएम मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है। अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच पीएम की इस माहरैली को संभावनाएं जताई जा रही है कि खासा संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल सकती है। पहले ही जहां सिराथू की जनता डिप्टी सीएम के पक्ष में वोट की बात खुलकर कर रही है वहीं अब पीएम के आने के बाद जाहिरतौर पर और भी बदलाव देखने को मिलेगा।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। 

पीएम मोदी बोले- परिवारवादियों ने दे रखी थी कट्टा और सट्टा वालों को छूट, कुर्सी के लिए अपनों से लड़ जाते थे

यूपी चुनाव: 'थोथा चना बाजे घना', उन्नाव में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- परिवारवादियों पर फिट बैठती है यह कहावत