यूपी चुनाव के बीच मुलायम सिंह यादव ने करहल पहुंचकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए वोट अपील की। हालांकि इसको लेकर लोगों ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। यूजर्स ने लिखा कि अखिलेश यादव को खुद की होती हार के बाद बुजुर्ग पिता को मंच पर लाकर खड़ा करना पड़ा। 

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश चुनाव में पहली बार समाजावदी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव करहल में नजर आएं। यह उनकी यूपी चुनाव 2022 की पहली चुनावी रैली थी। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने करहल में अपने पुत्र अखिलेश के लिए लोगों से वोटों की अपील की। हालांकि मुलायम की जनसभा को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अखिलेश को आड़े हाथों लिया। 

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि अखिलेश ने करहल में हो रही हार के चलते ही बुजुर्ग पिता मुलायम सिंह यादव को इस अवस्था में लाकर मंच पर खड़ा कर दिया। 
ट्विटर पर यूजर @Imanoop89 ने लिखा कि, अखिलेश यादव को करहल जीतने के लिए मुलायम सिंह से रैली करवानी पड़ रही .. ग़ज़ब की आंधी है सपा सरकार की। 

Scroll to load tweet…

वहीं यूजर @Sanjeevj661 ने लिखा कि बहुत लोगों को याद होगा कि अखिलेश यादव ने कहा थे कि नामांकन पत्र भरने के बाद सीधे रिजल्ट लेने आऊंगा करहल पर फरवरी के छ और सत्रह तारीख को आ चुके और डर इतना है कि मुलायम सिंह यादव को प्रचार करने बुला लिये, डर के कारण उनके समर्थक से बघेल पर हमला कर दिया ,आत्मविश्वास में कहीं कमी हैं

Scroll to load tweet…

वहीं यूजर @KamalSinghnamo ने लिखा कि, उतर प्रदेश: सामाजवादी पार्टी की आंधी इतनी भयंकर है कि खुद अखिलेश भईया को करहल जीतने के लिए वयोवृद्ध अपने पिता श्री मुलायम सिंह यादव जी से रैली करवानी पड़ रही। इसका मतलब बबुआ करहल गबा चुका है।

Scroll to load tweet…

यूजर @Pharmacist__Boy ने लिखा कि अखिलेश यादव कितना निर्दयी व्यक्ति है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुलायम सिंह यादव बोलने की स्थिति में नहीं है उनकी सांस फूल रही है उसके बाद भी उन को जबरदस्ती करहल में अखिलेश यादव के प्रचार के लिए बुलवाया जा रहा है
इनकी हालत देखकर मुझे तक तरस आ रहा है 👎🏻👎🏻👎🏻 #Shame

Scroll to load tweet…

यूजर @shuklaapinku ने लिखा कि, कल सपा के लोग जबरदस्ती मुलायम सिंह के कान में कहते रह गए की वोट मांगिये वोट..... फिर भी मुलायम जी ने करहल में अखिलेश का नाम नहीं लिया उन्होने सिर्फ ये कहां की योग्य उम्मीदवार को जिताओ इसका क्या मतलब है...!

Scroll to load tweet…

यूजर @V_R2201 ने लिखा कि, अखिलेश यादव को करहल जीतने के लिए मुलायम सिंह से रैली करवानी पड़ रही .. ग़ज़ब की आंधी है सपा सरकार की ...😂

Scroll to load tweet…

यूजर @Sharma_G10 ने लिखा कि, आज अस्वस्थ मुलायम सिंह यादव जी को करहल में मोर्चा सम्भालना पड़ा
सेहत मुलायम सिंह यादव जी की गड़बड़ है या
अखिलेश जी का। वैसे भी पूरे उत्तर प्रदेश मे उन्हें 40 प्रतिशत यादव वोट वाली ही सीट सुरक्षित नजर आयी। यह सब सेहत का मामला है वो पुलिस वो पुलिस को मानसिक अस्वस्थता मानें या संस्कार। 

Scroll to load tweet…

यूजर @nandnigma ने लिखा कि, मुलायम सिंह जी की उम्र और शारीरिक कमजोरी को देखकर भी अखिलेश यादव अपनी करहल में डूबती नैया को पार लगाने के खातिर उनका इस्तेमाल किया है , खड़ा नहीं हुआ जा रहा बोला नहीं जा रहा फिर भी अपने पिता का इस्तेमाल करना, इसका मतलब अखिलेश राजनीतिक गिद्ध है।

Scroll to load tweet…

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: पिछली बार बूथ कैप्चरिंग के मामले की वजह से समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से की ये मांग

यूपी चुनाव: राकेश टिकैत बोले- डिजिटल हो गन्ने का भुगतान, किसान जब घर पहुंचे तो खाते में पैसा पहुंच जाना चाहिए