सार
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गुट से पार्टी ने भाजपा के गढ़ कैंट विधानसभा से अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा को अपना प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में चिराग पासवान प्रचार-प्रसार भी करने जरूर आएंगे।
अनुज तिवारी
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र में उनके हनुमान ने भी अपने शतरंज उतारने शुरू कर दिए हैं। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गुट से पार्टी ने भाजपा के गढ़ कैंट विधानसभा से अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा को अपना प्रत्याशी बनाया है। अरुण कुमार ओझा ने एशियानेट न्यूज़ हिन्दी से खास बातचीत में कहा कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में चिराग पासवान प्रचार-प्रसार भी करने जरूर आएंगे।
चिराग पासवान को क्यों कहा जाता है मोदी का हनुमान
लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) में जब खींचा तानी चल रही थी तब चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अपने 'राम' यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद लगाई है। उन्होंने कहा है कि मैंने हनुमान की तरह प्रधानमंत्री जी का हर मुश्किल दौर में साथ दिया, आज जब हनुमान का राजनीतिक वध करने का प्रयास किया जा रहा है, मैं ये विश्वास करता हूं कि ऐसे में राम खामोशी से नहीं देखेंगे। तभी से चिराग पासवान को मोदी का हनुमान कहा जाने लगा। अब इस विधानसभा चुनाव में मोदी के हनुमान अपने राम के गढ़ में किस तरह से अपना जादू दिखाते हैं, यह आने वाले विधानसभा चुनाव में दिखेगा।
कैसी हैं लोजपा की तैयारियां
प्रदेश महासचिव, वाराणसी के कैंट विधानसभा से घोषित प्रत्याशी अरूण कुमार ओझा (Arun Kumar Ojha) ने कहा कि हमारा प्रमुख मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, तुष्टिकरण, BJP वाले विकास बस कह रहे बाकी कहीं विकास नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि क्या सिर्फ विश्वनाथ मंदिर बनना ही विकास है? क्या पूरे बनारस की रोजी रोटी विश्वनाथ कॉरिडोर से ही चलेगी? बीजेपी द्वारा कहा जा रहा है कि मंदिर बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिला है। लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं। इस पर अरुण कुमार ओझा ने कहा कि पर्यटक तो यहां पहले से ही आया करते थे। वहीं उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने विश्वनाथ कॉरिडोर धाम बना दिया तो बहुत ज्यादा तो 10% पर्यटक को बढ़ावा मिल गया इससे पूरे वाराणसी की रोजी रोटी नहीं चल रही ।
प्रदेश में कैसी है तैयारी
प्रदेश महासचिव अरुण कुमार ओझा ने कहा कि पूरे प्रदेश में हमारे 200 प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं और उत्तर प्रदेश विधानसभा में हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के मूड में है और हमारे प्रमुख मुद्दे महंगाई, बेरोजगारी और तुष्टीकरण की राजनीति के खिलाफ रहेगा। विकास के नाम पर जो यह तहस-नहस करने वाली प्रणाली है उसे जनता को अवगत कराएंगे।
हम बदले की राजनीति नहीं करते
बीजेपी से बदला लेने की बात पर प्रदेश महासचिव ने कहा कि हम बदले की राजनीति नहीं करते। केंद्र में हमारी उनसे पट्टी है और हम उनके साथ काम करते हैं। राज्य में हमारी उनसे नहीं पट रही तो हम उनके साथ नहीं है। इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रदेश स्टार चेहरा चिराग पासवान रहेंगे।
प्रचार प्रसार की तैयारियां
पार्टी डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रही है। साथ ही डिजिटल माध्यम से हम लोगों के बीच में जा रहे हैं। कुछ ही दिनों में पार्टी का घोषणा पत्र जारी हो जाएगा। जिसको लेकर हम जनता के दरवाजे पर दस्तक देंगे इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव के बीच गाजियाबाद में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विवाद, जानिए क्या था पूरा मामला