सार
यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने धनंजय सिंह के चुनाव प्रचार की तस्वीरें जारी कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। जारी की गई तस्वीरों में धनंजय सिंह चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। हालांकि तस्वीरें सामने आने के बाद जौनपुर पुलिस ने मामले से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया है।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को एक पोस्ट कर प्रदेश की कानून व्यवस्था को फिर से कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। पार्टी ने जौनपुर के चर्चित धनंजय सिंह के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने की फोटो शेयर की हैं। इसमें वह प्रचार करते साफतौर पर देखे जा सकते हैं।
समजावादी पार्टी की ओर से पोस्ट करते हुए लिखा गया कि, जौनपुर में मुख्यमंत्री के संरक्षण में इनामी माफिया कर रहा खुले आम चुनाव प्रचार। यही है माफियाओं के आगे "दुमदार" भाजपा सरकार! हत्याकांड में आरोपी वांछित माफिया को ढूंढ नहीं पा रही है यूपी पुलिस, जबकि धनंजय बेखौफ होकर कर रहा है मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क।
वहीं इस मामले को लेकर जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने मीडिया को बताया कि धनंजय के खिलाफ जो भी मामला है वह लखनऊ में है। हालांकि उस मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। इस संबंध में उन्हें कोई भी आदेश नहीं मिला है। साफतौर पर जौनपुर पुलिस ने इन वायरल हो रही फोटोज से पल्ला झाड़ लिया है।
आपको बता दें कि सपा पूर्व में भी धनंजय सिंह की फोटो जारी कर कानून व्यवस्था को चर्चाओं में ला चुकी है। उस दौरान धनंजय सिंह के क्रिकेट खेले जाने की तस्वीरे सामने आई थीं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
उत्तराखंड के पहाड़ों से निकलकर यूपी के सीएम बनने तक, कुछ ऐसा रहा 'योगी आदित्यनाथ' का सफर