सार
यूपी चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है। इस बीच बलिया में मंत्री उपेंद्र तिवारी का दरोगा से बहस का मामला सामने आया है। आरोप है कि बूथ पर टहलने से रोकने के बाद यह बहस हुई। वहीं भाजपा प्रत्याशी केतकी सिंह पर ससुर के साथ मतदाताओं से धक्का-मुक्की का आरोप लगा है।
बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर छठे चरण का मतदान जारी है। इस बीच बलिया में गुरुवार को मतदान के दौरान मंत्री उपेंद्र तिवारी की एक दरोगा से बहस हो गई। दरोगा ने मतदान केंद्र पर टहलने से मना किया था। जिसको लेकर ही मंत्री नाराज हो गए। फेफना क्षेत्र गड़वार बूथ पर जब मंत्री उपेंद्र तिवारी को पुलिस ने रोका तो उनकी दरोगा से तीखी बहस हो गई।
बलिया में प्रत्याशी ने लगाया ये आरोप
बलिया के बांसडीह से भाजपा-निषाद पार्टी के प्रत्याशी केतकी सिंह पर ससुर के साथ मतदाताओं से धक्का-मुक्की का आरोप लगा। केतकी सिंह का आरोप है कि बलिया के बांसहीड विधानसभा के असेगा बूथ पर पहुंचकर ससुर के साथ मिलकर मतदाताओं के साथ धक्का-मुक्की की। उन्होंने धमकाते हुए यह भी कहा कि 5 बजे के बाद हम सभी को देख लेंगे। हमने सभी का चेहरा पहचान लिया है।
वायरल हुआ था वीडियो
बीजेपी प्रत्याशी केतकी सिंह का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। केतकी सिंह का मुख्य मुकाबला नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी से है। केतकी पर आरोप है कि वह क्षेत्र में जाकर मतदाताओं को धमका रही हैं। जिसका वीडियो गुरुवार को जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में किसी को दस जूते मारने और एक गिनने की बात हो रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार उनका विवाद सपा नेता सुनील सिंह के साथ हुआ था।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
UP Chunav 2022: छठे चरण की 57 सीटों पर मतदान शुरू, CM योगी ने डाला वोट
ममता बनर्जी बोलीं- यूपी चुनाव में हार का डर है विरोध का कारण, बिना हराए नहीं जाऊंगी वापस
UP Chunav 2022: जौनपुर और चंदौली पहुंचकर जनता को साधेंगे PM मोदी, मुलायम का दौरा कल
UP Chunav 2022: गोरखपुर में CM योगी ने डाला वोट, कहा- विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें