सार
कानपुर की बिठूर विधानसभा सीट इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। बिठूर सीट का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इस सीट पर बीएसपी का हाथी सभी पर भारी पड़ रहा है। बीएसपी ने यहां पर ऐसा प्रत्याशी उतारा है, जो सपा के यादव वोट बैंक में सेंध लगा रहा है।
सुमित शर्मा
कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) में तीसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। कानपुर का चुनाव और भी दिलचस्प होता जा रहा है। कानपुर की बिठूर विधानसभा सीट इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। बिठूर सीट का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इस सीट पर बीएसपी (BSP) का हाथी सभी पर भारी पड़ रहा है। बीएसपी ने यहां पर ऐसा प्रत्याशी उतारा है, जो सपा (SP) के यादव वोट बैंक में सेंध लगा रहा है। इसके साथ ही बीजेपी (BJP) के भी वोट बैंक में सेंध लगाने का काम कर रहा है।
बिठूर कानपुर की सबसे बड़ी विधानसभा सीटों में से एक है। इस सीट का मुकाबला बड़ा ही रोचक होने वाला है। सियासी गलियारों में लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि बिठूर से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा की टिकट कट जाएगी। अभिजीत सिंह सांगा का क्षेत्र में विरोध है। लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर से अभिजीत सांगा पर भरोसा जताया है। एसपी ने पूर्व विधायक मनींद्र शुक्ला पर दांव लगाया है। मुनींद्र शुक्ला ने 2012 के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी।
विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी के अभिजीत सिंह सांगा एसपी के मुनींद्र शुक्ला को 58,987 वोटों से हराया था। बीजेपी के अभिजीत सिंह सांगा को 1,13,289 वोट मिले थे। वहीं एसपी के मुनींद्र शुक्ला ने 54,302 वोट हासिल किए थे। लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 में सियासी समीकरण बदल चुके हैं। इस चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख
बिठूर विधानसभा सीट से बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने अपने करीबी रमेश यादव को मैदान में उतारा है। रमेश यादव बीएसपी से बिधनू ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। इसके बाद इनकी पत्नी शशि यादव भी ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं। बीएसपी ने बिठूर विधानसभा सीट से ओबीसी कार्ड खेला है। बीएसपी ने एसपी और बीजेपी दोनों ही खमों में हलचलें बढ़ा दी हैं। रमेश यादव को जाना-माना चेहरा माना जाता है।
यादव वोट बैंक में सेंध
बीएसपी के रमेश यादव एसपी के यादव वोट बैंक में सेंध लगा रहे हैं। बिठूर क्षेत्र का यादव बीएसपी के साथ नजर आ रहा है। वहीं ओबीसी वोटर भी रमेश यादव के साथ खड़ा नजर आ रहा है। एसपी के साथ खड़े रहने वाला यादव वोटर आज बीएसपी के साथ नजर आ रहे हैं।
जातियों के हिसाब से बटे वोटर
बिठूर विधानसभा सीट का चुनाव ब्राह्मण बनाम क्षत्रीय होता था। लेकिन इस सीट पर ब्राह्मण वोटर एसपी प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला के साथ तो वहीं क्षत्रीय वोटर अभिजीत सिंह सांगा के साथ नजर आ रहे हैं। राजनीतिक जानकारों भी नहीं तय कर पा रहे हैं कि इस सीट पर जीत किसकी होगी। वहीं मुस्लिम वोटर इस सीट पर बटता हुआ नजर आ रहा है। मुस्लिम वोटर बीजेपी प्रत्याशी से नाराज है।
बिठूर विधानसभा पर जातिगत आकड़े
बिठूर विधानसभा सीट से अभिजीत सिंह सांगा विधायक हैं। इस सीट पर क्षत्रीय वोटरों की संख्या 47 हजार है। जाटव वोटरों की संख्या 46 हजार है, यादव वोटरों की संख्या 40 हजार, कुशवाहा वोटरों की संख्या 36 हजार है। ब्राह्मण वोटर 32 हजार, मुस्लिम 23 हजार, पासी वोटरों की संख्या 21 हजार है।
यूपी चुनाव के बीच कांग्रेस ने बदला अपना प्रत्याशी, जानिए जौनपुर विधानसभा सीट से कौन लड़ेगा चुनाव